Tuesday, January 13, 2026

Mirzapur : घर जमाई की लाश मिली ससुराल में , ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

संवाददाता रविशंकर कुमार, शेखपुरा : मिर्जापुर Mirzapur गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां जमाई की लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. यह मामला बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर Mirzapur गांव का बताया जा रहा है. जिसको लेकर मृतक के परिजनों के द्वारा हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. इसकी सूचना बरबीघा थाना को दिया गया मौके पर पहुंची बरबीघा थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

मृतक नालंदा जिला के ठाकुरबीघा गांव का रहने वाला है. जिसका नाम सुरेंद्र चौधरी बताया जा रहा है. इस संबंध में मृतक की भाभी के द्वारा बताया गया कि बचपन में ही इसके माता-पिता गुजर गए थे जिसके बाद हमने ही पाल पोस कर बड़ा किया.  शादी करने के बाद ससुराल में ही रह रहा था. आज सुबह में उसके बच्चों के द्वारा बताया गया कि पिताजी का शराब पीने से निधन हो गया है. जब हम लोगों ने आकर देखा तो लाश से बदबू आ रही थी. ऐसा लग रहा था कि कई दिन पहले इसका निधन हुआ है. भाभी के द्वारा ससुराल वाले पर ही हत्या का आरोप लगाया जा रहा है.

Latest news

Related news