Thursday, December 19, 2024

आम्रपाली दुबे का सपना Maa Bhavani करेंगी साकार, दस साल से था इंतजार

Bhojpuri Film: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार अभिनेत्री आम्रपाली दुबे अपनी अपकमिंग फिल्म  Maa Bhavani को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में है. इस दौरान उन्होंने इस फिल्म को लेकर बड़ी बात कह दी है. आम्रपाली दुबे ने कहा है कि हर कलाकार पर्दे पर अपनी पसंद की भूमिका निभाने का ख्वाब देखता है और जब वह पूरा होता है तब उसके लिए उससे बड़ी ख़ुशी कोई हो नहीं सकती.

Maa Bhavani : मेरी इच्छा थी कि मैं कोई ऐसा रोल……..

Maa Bhavani

अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने फिल्म माँ भवानी Maa Bhavani को लेकर कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में मेरे 10 साल पूरे होने वाले हैं . मेरी इच्छा थी कि मैं कोई ऐसा रोल करूँ, जिसमें खुद को पर्दे पर देवी के किरदार में  देख सकूं. मेरी ये मनोकामना  मां भवानी के साथ पूरी हो रही है. इसके लिए मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूँ और निर्माता पंकज तिवारी और अमित गुप्ता के साथ निर्देशक रजनीश मिश्रा का भी आभार व्यक्त करती हूँ. रजनीश मिश्रा को मैं पर्सनली जानती हूँ. वे खुद भी रिलीजियस हैं और उनके साथ यह फिल्म करने में बेहद मजा आने वाला है. मैं इस फिल्म में अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगी.

राम मंदिर उद्घाटन के लिए मिला आम्रपाली दूबे को भी निमंत्रण 

आम्रपाली दुबे ने कहा कि मेरे लिए आने वाला साल दोहरी ख़ुशी लेकर आने वाला है. जब एक तरफ मेरी फिल्म माँ भवानी Maa Bhavani फ्लोर पर आएगी और दूसरी तरफ इस जन्म में ही श्रीराम मंदिर में भगवान के दर्शन का सौभाग्य मिलेगा.सालों बाद श्रीराम की घर वापसी हो रही है. यह बेहद मनोरम और भक्तिमय क्षण होने वाला है.

Maa Bhavani

आम्रपाली को यह मौक़ा निर्माता पंकज तिवारी व अमित गुप्ता और निर्देशक रजनीश मिश्रा की अपकमिंग फिल्म माँ भवानी Maa Bhavani में मिल रही है, जिसमें वे माँ भवानी Maa Bhavani के किरदार में नज़र आएँगी. इसको लेकर फिल्म के निर्देशक रजनीश मिश्रा ने कहा कि मां भगवती जगत जननी हैं. उनकी कृपा से यह फिल्म अच्छी बनेगी और आम्रपाली दुबे इस किरदार के लिए सबसे उपयुक्त कलाकार हैं. इसलिए हमने उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट किया. बांकी सब मां भगवती की कृपा है. वैसे हम फिल्म का निर्माण भव्यता के साथ करने जा रहे हैं.

अभय सिन्हा: फिल्म का बजट भी काफी बड़ा

Maa Bhavani

अभय सिन्हा ने माँ भवानी Maa Bhavani फिल्म को लेकर कहा है कि फिल्म का निर्माण भव्यता के साथ होगा. इसमें वीएफएक्स का भरपूर इस्तेमाल होने वाला है, इसलिए इस फिल्म का बजट भी काफी बड़ा होगा. फिल्म में एक्शन भी तगड़ा देखने को मिलेगा. फिल्म पूरी तरह से कमर्शियल होगी, जिसमें आम्रपाली दुबे बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगे.

उन्होंने बताया कि हमारी सोच थी कि भोजपुरी में भी हम ऐसी फिल्में बनाएं, जिसमें हमारी फिल्मों को भी महिला किरदार लीड करें जैसे अक्सर हॉलीवुड की फिल्मों में होता है. यह प्रयोग साउथ और बॉलीवुड के फिल्मों में भी हो चुका है, लेकिन यह हमारे लिए आसान नहीं था. हमने इसके लिए सालों रिसर्च और कड़ी मेहनत के बाद ऐसी कहानी को अप्रूव किया है.

गौरतलब है कि फिल्म माँ भवानी Maa Bhavani में आम्रपाली दुबे और स्मृति सिन्हा के साथ अवधेश मिश्रा, अनीता रावत,अयाज खान, अंशुमान सिंह और खुशबू यादव भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म के पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. फ़िल्म के लेखक रजनीश मिश्रा व मनोज पाण्डेय, गीतकार प्रफुल्ल तिवारी, संगीतकार रजनीश मिश्रा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news