Business: भारतीय रिजर्व बैंक ने ICICI AMC को फेडरल बैंक की हिस्सेदारी खरीदने को लेकर इजाजत दे दी है. ICICI AMC को फेडरल बैंक Federal Bank से 9.95 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की इजाजत दी गई है.
ICICI AMC को बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के तहत अनुमति मिली
भारतीय रिजर्व बैंक ने ICICI AMC को बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 के तहत यह अनुमति दी है. जिसके बाद शेयर बाजार में बैंक के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली.
JDU meeting in Delhi: LALAN SINGH ने दिया इस्तीफा, नीतीश कुमार बने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष
फेडरल बैंक की इस घोषणा के बाद ये शेयर गुरुवार को ये 1.55 फीसदी की बढ़त के साथ 155 रुपये पर बंद हुए. आज भी इसके शेयरों में तेजी रहने की उम्मीद जताई जा रही है.
ICICI AMC को अनुमति मिलने से पहले, फेडरल बैंक Federal Bank के MD श्याम श्रीनिवासन ने कहा था कि फिनटेक कंपनियों के साथ सहयोग से ग्राहकों तक अधिक पहुंच होगी और ऋणदाता निश्चित रूप से इस पहलू का लाभ उठाएंगे.
इसके साथ ही श्रीनिवासन ने बताया था कि भविष्य में बैंक का प्लान है कि वह फिनटेक कंपनियों की मदद से ज्यादा से ज्यादा बचत खाता खोलें. फिलहाल फेडरल बैंक हर दिन 15,000 से अधिक सेविंग खाते खोल रहा है जिसमें से 60 फीसदी अकाउंट्स को फिनटेक कंपनियों की मदद से खोला जा रहा है. ऐसे डिजिटल खाते में फिनटेक कंपनियों का अहम रोल होगा जो बैंक की भविष्य की प्लानिंग का मुख्य हिस्सा है.