शुक्रवार को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ललन सिंह के इस्तीफे और नीतीश कुमार के एक बार फिर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद संभालने की खबर पर हम पार्टी के मुखिया और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और बीजेपी प्नदेश अध्यक्ष सम्राठ चौधरी ने चुटकी ली है. एक्स पर एक पोस्ट डाल मांझी ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है. “ऐसा कोई सगा नहीं जिसे नीतीश ने ठगा नहीं”
मांझी ने ली नीतीश के जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर चुटकी
हम पार्टी के मुखिया और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश के जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालने पर चुटकी लेते हुए पोस्ट किया है. “नीतीश कुमार की तीन वर्षीय योजना के तहत ललन सिंह का भी पत्ता साफ कर दिया गया है. वैसे ललन बाबू को समझना चाहिए था कि जो नीतीश कुमार फार्नाडिस साहब के ना हुए, RCP बाबू, शरद यादव, दिगविजय सिंह के ना हुए वह उनके कैसे होंगें? “ऐसा कोई सगा नहीं जिसे नीतीश ने ठगा नहीं”
नीतीश कुमार की तीन वर्षीय योजना के तहत ललन सिंह का भी पत्ता साफ कर दिया गया है।
वैसे ललन बाबू को समझना चाहिए था कि जो नीतीश कुमार फार्नाडिस साहब के ना हुए,RCP बाबू,शरद यादव,दिगविजय सिंह के ना हुए वह उनके कैसे होंगें?
“ऐसा कोई सगा नहीं जिसे नीतीश ने ठगा नहीं”— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) December 29, 2023
JDU में सिर्फ नीतीश कुमार नेता.. दूसरा कोई नहीं’ – सम्राट चौधरी
ललन सिंह के इस्तीफे पर सम्राट चौधरी ने कहा है कि ये जेडीयू का अपना मामला है, आपसी लड़ाई है. बीजेपी को इससे कोई लेना देना नहीं है. हम आज भी तैयार हैं जेडीयू और आरजेडी मिलकर चुनाव लड़ें. दोनों को हराने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि नेता तो सिर्फ जेडीयू में एक ही है नीतीश कुमार, दूसरा कोई नेता नहीं है.
ललन सिंह के इस्तीफे पर सम्राट चौधरी ने कहा है कि ये जेडीयू का अपना मामला है, बीजेपी को इससे कोई लेना देना नहीं. उन्होंने कहा कि नेता तो सिर्फ जेडीयू में एक ही है नीतीश कुमार #BiharPolitics नीतीश कुमार, Nitish Kumar pic.twitter.com/DipGt2BYVS
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 29, 2023
सम्राट ने कहा कि नीतीश कुमार कभी आरसीपी सिंह को अध्यक्ष बनाए, कभी ललन सिंह को बनाए कभी और किसी को बनाएंगे. बीजेपी का मानना है कि हम पूरे महागठबंधन और INDI गठबंधन को हराने के लिए तैयार हैं. बता दें कि ललन सिंह पर लालू से सांठगांठ कर जेडीयू को तोड़ने के आरोप लग रहे थे और आखिरकार उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है हालांकि ललन सिंह ने कहा है कि चुनावी गतिविधियों में जुटने के कारण उन्हें अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा है.
ये भी पढ़ें-JDU meeting in Delhi: LALAN SINGH ने दिया इस्तीफा, नीतीश कुमार बने जदयू के…