ब्यूरो रिपोर्ट दिल्ली : तमाम कयासों के और अटकलों के बाद आखिरकार ललन सिंह ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. सीएम नीतीश कुमार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. JDU नेता केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की अधिकारिक घोषणा आज शाम 5 बजे की जाएगी. ऐसा बताया जा रहा है कि बैठक में नीतीश के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालने के बाद ‘देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो’ के नारे भी लगे.
आखिरकार ललन सिंह ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. सीएम नीतीश कुमार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. JDU नेता केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की अधिकारिक घोषणा आज शाम 5 बजे की जाएगी. #JDUMeeting #JDU #nitishkumar #LalanSingh pic.twitter.com/XUb9AD1vHX
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 29, 2023
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सौंपा इस्तीफा
आपको बता दें, शुक्रवार सुबह पहले जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई है. जिसके कुछ देर के बाद राष्ट्रीय परिषद की बैठक भी होगी. ऐसा बताया जा रहा है कि, ललन सिंह ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंप दिया है.200 सदस्यों वाली इस राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी प्रस्तावों पर मुहर लगा दी जाएगी.
आखिर सच हुई ललन सिंह के इस्तीफे की बात
ललन सिंह ने जेडीयू अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे देने की चर्चा लंबे समय से चल रही थी. ऐसा कहा जा रहा था कि ललन सिंह सीएम नीतीश कुमार से नाराज़ है. तो चर्चा ये भी थी कि ललन सिंह आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव के करीब हो गए है इसलिए उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटाया जाना तय है. इसके साथ ही जेडीयू की टूट और एनडीए में उसकी वापसी की थी चर्चा चल रही है.
सुबह साथ-साथ पहुंचे थे ललन सिंह और नीतीश कुमार
दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ललन सिंह एक साथ पहुंचे थे नीतीश कुमार, ललन सिंह और संजय झा एक ही गाड़ी में बैठकर क्लब पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें-Rahul Gandhi: ‘न्याय का दंगल’ खिलाड़ियों से मुलाकात का वीडियो जारी, वीडियो में दिखी…