गुरुवार को शामली में नगरपालिका परिषद की बोर्ड बैठक के दौरान जमकर मार-पीट हुई. मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट किया है. वीडियो में वार्ड दो और वार्ड आठ के सभासद आपस में मारपीट करते नज़र आ रहे है.
समीक्षा बैठक में अपनी सुरक्षा का प्रबंध स्वयं करके आएं-अखिलेश
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने वीडियो पोस्ट कर लिखा, “जब विकास कार्य हुए ही नहीं तो समीक्षा बैठक में और क्या होता, इसीलिए शामली में सभासदों के मध्य जमकर शारीरिक प्रहारों का आदान-प्रदान हुआ। भाजपा राज का सबक : समीक्षा बैठक में अपनी सुरक्षा का प्रबंध स्वयं करके आएं.”
जब विकास कार्य हुए ही नहीं तो समीक्षा बैठक में और क्या होता, इसीलिए शामली में सभासदों के मध्य जमकर शारीरिक प्रहारों का आदान-प्रदान हुआ।
भाजपा राज का सबक : समीक्षा बैठक में अपनी सुरक्षा का प्रबंध स्वयं करके आएं। pic.twitter.com/9Fb8wBVwmh
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 28, 2023
किस बात को लेकर हुई मार-पीट
ऐसा बताया जा रहा है की मारपीट वार्ड दो और वार्ड आठ के सभासद के बीच हुई. विकास कार्यों पर चर्चा के दौरान वार्ड दो के सभासद अजित निर्वाल ने आरोप लगाया की पिछले कार्यकाल में उनका वार्ड में विकास कार्य नहीं हुए. इसलिए इसबार उन्हें ज्यादा बजट दिया जाए. अजित निर्वाल की बात का वार्ड आठ के सभासद अजय कुमार उर्फ बॉबी ने विरोध किया. उनका कहना था कि ऐसा मुमकिन नहीं है कि पांच साल में कुछ भी विकास न हुआ हो. इसी बात पर पहले दोनों में बहस शुरु हुई जो नोंकझोक में बदलते हुए मार पीट तक आ पहुंची. वीडियो में आप दोनों सभासदों को जमकर मारपीट व लात घूंसे चलाते हुए देख सकते है. जब ये मारपीट हुई तब पालिकाध्यक्ष अरविंद संगल बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे
बैठक से पहले जनता ने किया था विरोध-प्रदर्शन
नगरपालिका परिषद की बोर्ड बैठक शाम चार बजे शुरू हुई. बैठक के शुरु होने से पहले ही लोगों की भीड़ दफ्तर के बाहर जमा हो गई और पालिकाध्यक्ष अरविंद संगल और ईओ रामेंद्र सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की. लोगों का आरोप था कि पालिका में भ्रष्टाचार हो रहा है. शहर में सड़क, पानी बिजली सभी की दिक्कत है. माहौल बिगड़ता देख बोर्ड बैठक में शामिल होने पहुंचे सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने बाहर आकर जनता से बात की और आश्वासन दिया की उनका काम जल्दी होगा.
ये भी पढ़े-इस कंपनी को Ratan Tata कर सकते हैं गुड बाय, जन्मदिन पर लिया बड़ा फैसला