Monday, July 7, 2025

SP Pankaj Kumar पहुंचे लखीसराय के बिहटा गांव, मुख्यालय से आया आदेश

- Advertisement -

संवाददाता, रविशंकर कुमार, शेखपुरा: सदर प्रखंड के हथियावां ओपी क्षेत्र अंतर्गत बिहटा गांव में 2 सहोदर भाइयों के बीच बरसों से चली आ रही जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए लखीसराय के एसपी पंकज कुमार SP Pankaj Kumar मुख्यालय के आदेश पर शेखपुरा जिले के बिहटा गांव पहुंचे. जहां एसपी ने स्थल पर पहुंच कर जांच की और ग्रामीणों से इसकी जानकारी ली.

SP Pankaj Kumar ने दोनों पक्षों को सुना

एसपी पंकज कुमार SP Pankaj Kumar ने बताया कि बिहटा गांव के सिंकदर चौधरी के द्वारा जमीनी विवाद और मारपीट करने का आवेदन पुलिस मुख्यालय को दिया गया था. जहां पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर मैं जांच के सिलसिले में बिहटा गांव आया हूं. उन्होंने कहा कि अभी इस मामले में सिकंदर चौधरी और ग्रामीणों से भी इस मामले में जानकारी ली गई है. साथ ही जिस पर सिकंदर चौधरी के द्वारा आरोप लगाया गया है. उस पक्ष का ब्यान अभी सुना जाना बाकी है और सारे दस्तावेज का भी अवलोकन कर निर्णय लेकर मुख्यालय को सूचित करना है.

एसपी ने यह भी बताया कि आवेदक के द्वारा कुछ व्यक्ति पर बुलाकर मारपीट करने और हिस्सेदार नहीं होते हुए भी जमीन को बेचने संबंधी आरोप लगाया गया है. एसपी ने कहा कि इस संबंध में जब ग्रामीणों से राय ली गई तो उन्होंने बताया कि सिकंदर चौधरी के दादा और जिस पर आरोप है उसके पिता सहोदर भाई हैं.

आवेदक सिकंदर चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह मेरे खानदान से नहीं है उसके बावजूद मेरा ज़मीन कब्जा कर बेच रहा है. वहीं सिकंदर चौधरी ने अंचल के कर्मचारी पर भी मिलीभगत करने का आरोप लगाया है. आरोपी जयप्रकाश कुमार ने कहा कि मेरे दादाजी दो भाई थे. जिसमें से आवेदक के दादा बड़े हैं और मेरे दादाजी छोटे हैं. सिकंदर चौधरी का कहना है कि छोटे वाले हमारे जो दादाजी हुए उनके खानदान से नहीं है. जबकि ग्रामीणों ने एसपी के सामने इस बात का बयान दिया है कि दोनों भाई हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news