मुंबई: भोजपुरी सुपरस्टार्स आए दिन अपने फैंस का दिल जितने के लिए एक से बढ़कर एक जबरदस्त और हिट गाने लेकर आता है. इसी बीच सिंगर Ritesh Pandey और लोकप्रिय म्यूजिक लेबल सारेगामा हम भोजपुरी द्वारा आज धूम मचाने वाला शानदार गाना ‘झुमका टूटल हो‘ रिलीज हो गया है. गाना बेहद खूबसूरत और मजेदार है, जो वायरल होना शुरू हो गया है.

गाने में Ritesh Pandey और सपना चौहान की केमेस्ट्री आकर्षक है. गाने को रितेश ने आरोही भारद्वाज के साथ मिलकर गाया है. वहीं, इस गाने को भोजपुरी ऑडियंस सर्दी में फायर बता रहे हैं और खूब प्यार और आशीर्वाद भी दे रहे हैं. यह सुपरहिट हिन्दी गाना, ‘ झुमका गिरा रे और व्हाट झुमका ‘ इन दो गानों का भोजपुरी अन्दाज़ में बनाया गया वर्जन हैं जिसमें भोजपुरिया स्वैग दिख रहा है. गाने की मेकिंग बॉलीवुड स्टाइल में हुई है और इसका निर्माण भव्यता के साथ किया गया.
Ritesh Pandey ने गाना ‘झुमका टूटल हो’ को लेकर कहा कि भोजपुरिया झुमका का मुकाबला नहीं है कोई. हमने गाना ‘झुमका टूटल हो’ को बेहद संजीदगी और अलग अंदाज में बनाया है. यह यकीनन आपको पसंद आएगा. उन्होंने कहा कि यह साल – 2023 खूबसूरत गानों की लिस्ट में टॉप पर होगा. मुझे अपने दर्शकों पर भरोसा है कि उन्हें यह गाना पसंद बेहद पसंद आने वाला है. रितेश ने सपना की भी तारीफ की और कहा कि ‘गाने में उनका परफॉरमेंस किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं दिख रहा है. हम लोगों ने इस गाने को जीवंत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. जितना खूबसूरत गाने का लिरिक्स है, उतनी ही धड़ाकेदार इस गाने के डांस मूव्स भी हैं.
ये भी पढ़ें: मशहूर सिंगर Shilpi Raj और Vijay Chauhan का गाना ‘उमरिया लागे ए जान’ ने रिलीज होते ही मचाया धमाल
आपको बता दें कि गाना ‘झुमका टूटल हो’ एक विशुद्ध भोजपुरी गाना है, जो सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. इस गाने के गीतकार पवन पाण्डेय हैं. गाने में एडिशनल लिरिक्स राजा केसरी ने दिए हैं,डी ओ पी योगेश सिंह है और एडिटर आनंद कुमार संतु है, जबकि संगीतकार सैफ अली है। मिक्सिंग आदिल रिजवी ने किया है और डायरेक्टर कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा है.

