पटना ( अभिषेक झा- ब्यूरो चीफ) इस समय पटना एक बड़ी खबर सामने आ रही है . जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह किसी भी समय अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, ललन सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जेडीयू की राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से मुक्त करने का आग्रह किया था,लेकिन नीतीश कुमार की तरफ से उन्हें मनान की लगातार कशिशें जारी थीं. नीतीश कुमार की कवायद के बावजूद ललन सिंह अपने इस फैसले पर अड़े हुए हैं …अब सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है उसके मुताबिक ललन सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की पद से किसी भी समय इस्तीफा दे सकते हैं …
ऐसे में राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि ललन सिंह के जेडीयू की राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद नीतीश कुमार के मंत्री अशोक चौधरी या अतिपिछड़ा जाति से आने वाले रामनाथ ठाकुर को जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता हैं ….