अयोध्या:भारतीय रेलवे में नवीनीकरण का कार्य लगातार चल रहा है.जहां वंदे भारत के बाद अब अमृत भारत ट्रेन Amrit Bharat Train के आने की संभावना तेज हो गई है. जिसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, वंदे भारत के बाद, अमृत भारत ट्रेन बहुत जल्द प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाने के लिए तैयार है.राम मंदिर के उद्घाटन और भगवान राम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 30 दिसंबर को पीएम मोदी अयोध्या रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे.इसके साथ ही मर्यादा पुरूषोत्तम राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन भी करेंगे.
Amrit Bharat Train की क्या है खासियत
वंदे भारत के बाद, पुश-पुल तकनीक पर आधारित अमृत भारत ट्रेन तैयार है.30 दिसंबर को पीएम मोदी अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायेंगे.नई एक्सप्रेस 130 किमी प्रति घंटे की गति वाली एक पुश-पुल ट्रेन होगी.अमृत भारत एक्सप्रेस की बनावट की बात करें तो ट्रेन का रंग नारंगी और ग्रे होगा. ट्रेन के प्रत्येक छोर पर पुश-पुल की अनुमति देने के लिए 6,000 एचपी वाला WAP5 लोकोमोटिव होने की संभावना है.इस ट्रेन में आगे पीछे दोनों तरफ इंजन होंगे.आठ जनरल बोगी, 12 स्लीपर और दो एसी कोच होंगे.इस ट्रेन में पुश-पुल की बात करें तो, पुश-पुल ट्रेन का सबसे बड़ा लाभ इसकी तेज़ गति है जो बहुत ही कम समय में रुक जाएगी.जिस से इस तकनीक से ट्रेन में झटके भी कम होंगे और यात्रियों का समय भी बचेगा.
कहां से कहां तक चलेगी ट्रेन
पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बिहार के दरभंगा तक चलने की उम्मीद है.दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन दक्षिण भारत में बेंगलुरु से मालदा रूट पर चलने की संभावना है.रामनगरी अयोध्या से देश को पहली अमृत भारत ट्रेन की भी सौगात मिलने जा रही है.आधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन 130 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. यह ट्रेन रामनगरी को माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी से भी जोड़ेगी.