डीएमके नेता दयानिधि मारन Dayanidhi Maran ने यूपी-बिहार के लोगों को लेकर दिए बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी ने कहा, “तेजस्वी ने कहा कि करुणानिधि की पार्टी डीएमके समाजिक न्याय में विश्वास रखती है. अगर उनके दल का कोई भी नेता बिहार-यूपी के लोगों के बारे में कुछ बोला है तो निंदा करने वाली बात है.”
अगर वे (बिहार और यूपी के मजदूर) न जाएं तो उनकी ज़िंदगी ठप्प हो जाएगी-तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा- “अगर डीएमके सांसद ने जातिगत बुराइयों को उजागर किया होता, अगर उन्होंने बताया होता कि केवल कुछ सामाजिक समूहों के लोग ही ऐसी नाला सफाई जैसी नौकरियां लेते हैं, तो इसका कोई मतलब होता, लेकिन बिहार और यूपी की पूरी आबादी के बारे में अपमानजनक बातें करना निंदनीय है. ”
तेजस्वी ने कहा कि, “बिहार और यूपी के मजदूरों की पूरे देश में लोग मांग करते हैं, अगर वे न जाएं तो उनकी ज़िंदगी ठप्प हो जाएगी… हम इस बयान की निंदा करते हैं, दूसरे राज्यों के नेताओं को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए.”
#WATCH पटना: DMK सांसद दयानिधि मारन के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार और यूपी के मजदूरों की पूरे देश में लोग मांग करते हैं, अगर वे न जाएं तो उनकी ज़िंदगी ठप्प हो जाएगी… हम इस बयान की निंदा करते हैं, दूसरे राज्यों के नेताओं को ऐसे बयान देने से बचना… pic.twitter.com/cPiZA5xkrz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 24, 2023
बीजेपी ने साधा लालू-नीतीश पर निशाना
वहीं बिहार बीजेपी ने इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है., “घमंडिया गठबंधन के एक-एक साथी हैं विघटनकारी! बिहार के अस्मिता पर बार-बार प्रहार करके आखिरकार ये #घमंडिया_गठबंधन वाले क्या चाहते हैं? नीतीश-लालू के मूक समर्थन पर ही कांग्रेस और डीएमके जैसे दल बिहार के बारे में लगातार घृणित बयानबाजी कर रहे हैं”
घमंडिया गठबंधन के एक-एक साथी हैं विघटनकारी!
बिहार के अस्मिता पर बार-बार प्रहार करके आखिरकार ये #घमंडिया_गठबंधन वाले क्या चाहते हैं?
नीतीश-लालू के मूक समर्थन पर ही कांग्रेस और डीएमके जैसे दल बिहार के बारे में लगातार घृणित बयानबाजी कर रहे हैं।#ShameOnThagbandhan #Anti_Bihari pic.twitter.com/jpRyKcWut4
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) December 24, 2023
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी ट्वीट के जरिए इंडिया गठबंधन और लालू -नीतीश को आड़े हाथों लिया है.
“घमंडिया गठबंधन के दल डीएमके के सांसद दयानिधि मारन का कहना है कि यूपी- बिहार के हिंदी भाषी लोग तमिलनाडु आते हैं कंस्ट्रक्शन का काम करते है और सड़कें और शौचालय साफ करते हैं. घमंडिया गठबंधन लगातार बिहार के लोगों का अपमान कर रहा है और नीतीश बाबू एवं लालू जी सत्ता के लोभ में बिहारवासियों को अपमानित होते हुए देख रहे हैं। घमंडिया गठबंधन हिंदी भाषी लोगों से इतनी नफरत क्यों करता है.”
घमंडिया गठबंधन के दल डीएमके के सांसद दयानिधि मारन का कहना है कि यूपी- बिहार के हिंदी भाषी लोग तमिलनाडु आते हैं कंस्ट्रक्शन का काम करते है और सड़कें और शौचालय साफ करते हैं।
घमंडिया गठबंधन लगातार बिहार के लोगों का अपमान कर रहा है और नीतीश बाबू एवं लालू जी सत्ता के लोभ में… pic.twitter.com/JjjYaix7Bq
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) December 23, 2023
दयानिधि मारन ने क्या बयान दिया था
असल में डीएमके सांसद दयानिधि मारन के जिस वीडियो से ये विवाद शुरु हुआ है वो कुछ महीने पुराना है, इस वीडियो में मारन कह रहे हैं, “सुंदर पिचाई Google के सीईओ हैं क्योंकि उन्होंने अंग्रेजी का अध्ययन किया है. सत्यम नडाल माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ हैं. जो लोग हिंदी पढ़े हैं वे क्या कर रहे हैं? जो लोग अंग्रेजी सीखते हैं उन्हें आईटी में अच्छी नौकरियां मिलती हैं, लेकिन जो लोग केवल हिंदी सीखते हैं, यूपी और बिहार के लोग सड़कों और शौचालयों की सफाई करते हैं.”
ये भी पढ़ें-Arbaaz Khan ने की दूसरी शादी, Salman ने दिया ऐसा तोहफा की Malaika भी हुई खुश