हिमाचल प्रदेश, शिमला : Manali क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए अकसर लोग पहाड़ों का रुख कर लेते हैं. ऐसे ही हिमाचल प्रदेश में भी पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है लेकिन लोगों के भारी संख्या में पहुंचने से महाजाम की स्थिति बन गई है.इस वजह से मनाली Manali में भी लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
Manali में सोलंगनाला से लेकर पलचान तक जाम
गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं.सड़क पर जगह-जगह जाम लगा हुआ है और गाड़ियां रोड पर रेंगती नजर आ रही हैं.इस वक़्त विंटर सीजन चल रहा है और बर्फबारी लाहौल स्पीति मे हुई है, इसलिए भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं.हिमाचल प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बाद तापमान में गिरावट आई थी और ऊंची चोटियों में बर्फबारी भी हुई थी. वीकेंड होने के चलते भारी मात्रा में पर्यटक भी कुल्लू मनाली का रुख कर रहे हैं. ऐसे में पर्यटन कारोबारियों को इस क्रिसमस और न्यू ईयर पर काफी पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद थी. जिससे आपदा के बाद मंदी की मार झेल रहा पर्यटन कारोबार रफ्तार पकड़ सके.इस वीकेंड पर मनाली के सोलंगनाला से लेकर पलचान तक बहुत बड़ा जाम देखने को मिला.
पर्यटकों को बर्फबारी वाली जगहों पर ना जाने की सलाह
हिमाचल के बाद अब बर्फबारी के लिए लोगों का मनाली में पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.बर्फबारी के बाद अटल टनल रोहतांग से नीचे सोलंगनाला के आगे वाहनों का लंबा जाम लगा रहा.जिससे मनाली पहुंचने के लिए पर्यटकों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. अटल-टनल के पास हुई बर्फबारी के बाद जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों की आवाजाही को रोक सोलंगनाला में रोक दिया था लेकिन, बर्फबारी देखने पहुंचे पर्यटक वापसी के दौरान लंबे जाम में फंसे रहे.प्रशासन ने बर्फबारी के चलते ऐतिहातन के तौर पर पर्यटक वाहनों को बर्फबारी वाले इलाकों में न जाने की सलाह दी है. जाम की स्थिति को देखते हुए पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है. पर्यटकों से भी मौसम की स्थिति को देखते हुए ही सफर करने की सलाह दी जा रही है.