Thursday, November 20, 2025

Illegal liquor मामलें में पकड़े गए तीन पुलिसकर्मी, जब्त शराब की कर रहे थे बिक्री

- Advertisement -

वैशाली:अवैध शराब को लेकर वैशाली से एक अजब मामला सामने आया. तत्कालीन थानेदार, मालखाना प्रभारी और संतरी ड्यूटी जब्त शराब को नष्ट करने की जगह उसकी थाना परिसर में अवैध तरीके से बिक्री illegal liquor sale कर रहे थे.सराय थाने से जब्त की गई शराब की बिक्री करने के मामले में तिरहुत रेंज आईजी ने तत्कालीन थानेदार बिदुर कुमार, मालखाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर मुनेश्वर कुमार और सिपाही सुरेश कुमार को बर्खास्त कर दिया.

illegal liquor sale मामलें में तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार

पटना मध्य निषेद की टीम ने मौके से तीनों को पकड़ लिया था. इस मामले में सराय थाना ने बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की गई .आईजी रेंज ने बताया कि उनके द्वारा किए गए भ्रष्ट और अनैतिक आचरण तथा पदीय दायित्वों की घोर लापरवाही बरतने के आरोप में 23 दिसंबर 2023 को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.बिहार राज्य में प्रभावी मद्यनिषेध कानून को लागू करते हुए कुल 3728.220 लीटर शराब जब्त की गई थी.इन्हें सराय थाना के मालखाना में रखा गया था, जिसे 16 सितंबर को नष्ट किया जाना था. हालांकि, मात्र 2782.590 लीटर शराब को ही नष्ट किया गया और बाकी बची शराब को मालखाने में ही बचाकर रख दिया गया था.

तीनों पुलिसकर्मियों को किया बर्खास्त

अवैध कमाई की नीयत से बिदुर कुमार और मुनेश्वर कुमार 17 सितंबर की रात अन्य सहयोगियों के साथ पिकअप पर इस बची हुई शराब को लादकर बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे. मद्यनिषेध इकाई पटना से मिली सूचना के आधार पर मामले के सत्यापन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर हाजीपुर ने 17 सितंबर 2023 को सराय थाने में छापामारी की.इस दौरान पिकअप पर लादी गई शराब को जब्त कर लिया गया और सराय थाना कांड संख्या-237/23 को 17 सितंबर को दर्ज करते हुए दोनों अधिकारियों और अन्य को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा हाजीपुर भेज दिया गया. विभागीय जांच में दोषी पाए जाने के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news