Monday, January 26, 2026

Lalan Singh को पद से हटाने के कयासों को नीतीश कुमार ने तोड़ा, उनके आवास पर की मुलाकात

अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ ,पटना : इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक के बाद बिहार का सियासी का तापमान बढ़ गया है. बिहार में इस बैठक के बाद सियासी हलचल पैदा हो गई है. इन सब के बीच बिहार में जदयू के भीतर बवाल जरूर शुरू हो गया है. जदयू की राष्ट्र्रीय कार्यकारिणी की बैठक 29 दिसबंर को होनी है और इससे पहले इस खबर जोरों पर है कि नीतीश कुमार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह Lalan Singh से नाराज चल रहे हैं और उन्हें पद से हटाया जा सकता है.

Lalan Singh
Lalan Singh

Lalan Singh से मिले नीतीश कुमार

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को लेकर पद से हटाए जाने की अटकलें जहां एक ओर जोर पकड़ रही है वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार की शाम ललन सिंह के आवास पहुंचे. नीतीश वहां करीब 10 मिनट तक रहे, उसके बाद वे लौट गए. बताया जाता है कि ललन सिंह के साथ ही नीतीश उनके आवास पहुंचे थे. नीतीश जदयू के अध्यक्ष के घर करीब 10 से 15 मिनट रहे और फिर लौट गए. माना जा रहा है कि नीतीश इसी चर्चा को इस मुलाकात से विराम देने की कोशिश की है. इस चर्चा को भाजपा ने भी खूब हवा दी है. भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि ललन सिंह की राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद से बढ़ती नजदीकियों के कारण उनसे नीतीश कुमार नाराज हैं, जिस कारण उन्हें पद से हटाया जा सकता है.

मीडिया के सवाल पर भड़के ललन

मीडिया ने ललन सिंह से 29 दिसंबर को होने वाली जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक के एजेंडे के बारे में पूछा.इस सवाल पर ललन सिंह बिफर पड़े. उन्होंने कहा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कौन से फैसले होने हैं वह पहले आपसे डिस्कस कर लें? लगता है आप लोगों की किसी से बात हुई है. आप ही परामर्श दीजिए कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में क्या किया जाए.प्रबल संभावना है कि 29 दिसंबर को जब जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी तो ललन सिंह शायद बाहर हो जाएंगे और नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी अध्यक्ष का पद संभाल लेंगे.

Latest news

Related news