पटना: दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम को लेकर नेताओं के बीच बयान बाजी तेज हो गई है. इसी बीच जेडीयू के विवादित बयान देने के लिए मशहूर नेता गोपाल मंडल का भी बयान सामने आया है. अपने बयान में उन्होंने तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पहचानने से ही इनकार कर दिया.

Gopal Mandal ने कहा खरगे-फरगे को कौन जानता है
गोपाल मंडल से इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद मीडिया ने पूछा की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की बात हुई है तो इसपर वह भड़क गए. उन्होंने कहा कि खरगे-फरगे को कौन जानता है. हम तो आपके ही मुंह से खरगे का नाम सुने हैं. इससे पहले हम जानते भी नहीं थे कि खरगे-फरगे कौन है. यह बात भी आज ही जाने हैं कि खरगे कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. आम लोगों में से कौन जानता है खरगे को, सभी लोग तो नीतीश कुमार को जानते हैं. पूरा देश नीतीश कुमार को जानता है. नीतीश कुमार के नाम पर सभी लोग तैयार हो जाएंगे.
जनता नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री देखना चाहती है‘
गोपाल मंडल ने कहा कि आम जनता नीतीश कुमार को जानती है. सभी लोग नीतीश कुमार को ही प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं. ममता बनर्जी ने खरगे के नाम का प्रस्ताव दिया था लेकिन देश की आम जनता नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री देखना चाहती है. नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनेंगे. गोपाल मंडल बिहार के भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा सदस्य हैं. वह अकसर विवादों में रहते हैं.
इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक में आया था खरगे का नाम सामने
असर में 19 दिसंबर को दिल्ली में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बतौर गठबंधन के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव रखा था जिसका दिल्ली के मुख्यमंत्री ने समर्थन किया था. बैठक के बाद से ही चर्चा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नाराज़ है.
ये भी पढ़ें-Sanjay Jha: नीतीश कुमार नाराज़ नही, BJP को हराने के लिए तमाम दलों को…