Tuesday, December 24, 2024

Jagdeep Dhankhar Mimicry: कांग्रेस ने खोला जवाबी मोर्चा, खड़गे बोले-जात-पात की बात कर उपराष्ट्रपति भड़काएं न लोगों को, राहुल ने मीडिया को लिया आड़े हाथ

उपराष्ट्रपति के कथित अपमान मामले में अब कांग्रेस ने पलट वार करना शुरु कर दिया है. सदन में उपराष्ट्रपति के अपने अपमान को जाट समुदाय और किसानों से जोड़ने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर वो मुझे सदन में नहीं बोलने देते तो क्या मैं ये कहूं की वो दलित समाज को नहीं बोलने देते.

खड़गे ने उपराष्ट्रपति को भावनाएं भड़काने से बचने की दी नसीहत

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मिमिक्रि मामले में अबतक खामोश रही कांग्रेस ने अब जवाबी मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति को जात-पात की बात नहीं करने और सदन के बाहर लोगों को भड़काने की कोशिश करने से बचने की सलाह दी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “सभापति जी का काम सदन के अंदर सांसदों को सुरक्षा देना है. सदन में जात-पात की बात करके लोगों को बाहर भड़काने का काम नहीं करना चाहिए. मुझे भी सदन में बोलने नहीं दिया जाता है, तो क्या मैं भी यह कहूं कि मुझे दलित होने के कारण बोलने नहीं दिया जा रहा है.”

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सदन में जात-पात को लेकर क्या कहा था

असल में मंगलवार की घटना पर आज (बुधवार) को फिर सदन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने फिर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम लेकर कहा था, “…मुझे इसकी परवाह नहीं है कि आप जगदीप धनखड़ का कितना अपमान करते हैं. लेकिन मैं भारत के उपराष्ट्रपति, किसान समुदाय, अपने समुदाय का (अपमान) बर्दाश्त नहीं कर सकता… मैं यह बर्दाश्त नहीं करूंगा कि मैं अपने पद की गरिमा की रक्षा नहीं कर सका, इस सदन की गरिमा की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है.”

राहुल गांधी ने मीडिया को लिया आड़े हाथ

वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अपमान मामले में बार बार सवाल पूछने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए पूछा कि मैंने क्या अपमान किया. राहुल ने कहा, “…सांसद वहां बैठे थे, मैंने उनका वीडियो शूट किया. मेरा वीडियो मेरे फ़ोन पर है. मीडिया इसे दिखा रहा है…किसी ने कुछ नहीं कहा…हमारे 150 सांसदों को (सदन से) बाहर निकाल दिया गया है लेकिन मीडिया में उस पर कोई चर्चा नहीं है. अडानी पर कोई चर्चा नहीं, राफेल पर कोई चर्चा नहीं, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं। हमारे सांसद निराश होकर बाहर बैठे हैं लेकिन आप उस (मिमिक्री) पर चर्चा कर रहे हैं…”


दरअसल, राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री के मामले को बीजेपी विपक्ष के खिलाफ इस्तेमाल करने से नहीं चूकना रही है. इसलिए मंगलवार को सोशल मीडिया कैंपेन के बाद बुधवार को खुद प्रधानमंत्री ने इस घटना पर दुख जताते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को कॉल किया तो राष्ट्रपति ने इस मामले पर ट्वीट कर दुख जताया. इतना ही नहीं लोकसभा के अध्यक्ष न भी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और खेद व्यक्त किया. आपको बता दें, मंगलवार को अपने निलंबन के खिलाफ संसद परिसर में विरोध कर रहे सांसदों में से एक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की थी जिसका वीडियो राहुल गांधी बनाते नज़र आए थे. इस घटना पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सदन में जिक्र करते हुए इसे शर्मनाक बताया था. हलांकि इसके बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से माफी मांगते हुए कहा था कि, “मैं धनखड़ जी का बहुत सम्मान करता हूं. पहला, वह मेरे पेशे से हैं; दूसरा, वह हमारे पूर्व राज्यपाल (पश्चिम बंगाल) हैं, और तीसरा, वह उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के अध्यक्ष हैं. मिमिक्री एक है कला का प्रकार. पीएम मोदी ने लोकसभा में ही मिमिक्री भी की थी. ”

ये भी पढ़ें-Opinion: बिहार में फिर आ सकता है सियासी भूचाल, नीतीश कुमार इंडिया और महा…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news