नई दिल्ली:सैफ अली खान Saif Ali Khan और करीना कपूर बॉलीवुड की हिट जोड़ी है.दोनों ही स्टार्स काफी फन लविंग हैं.हाल में ही दोनों अपने बच्चों जेह और तैमूर के साथ वेकेशन पर पटौदी पहुंचे ..एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की फोटो भी शेयर की थी. वेकेशन पर जाने से पहले सैफ अली खान और करीना कपूर एयरपोर्ट पर नजर आए थे. उस दौरान सैफ अली खान के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. अब लोग एक्टर की चुटकी ले रहे हैं.
View this post on Instagram
Saif Ali Khan करीना कपूर को लेकर हुए कन्फ्यूज
सैफ अली खान और करीना कपूर 18 दिसंबर को एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए.सभी क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए पटौदी पैलेस गए हैं. वेकेशन से पहले सैफ और करीना एयरपोर्ट पर नजर आए थे. करीना कपूर लाल रंग की हाफ बॉम्बर जैकेर पहना हुआ था. इसी वजह से एक्टर कन्फ्यूज हो गए और सैफ अली खान ने लाल रंग की जैकेट पहनी दूसरी महिला के कंधे पर हाथ रख दिया.जैसे ही सैफ को पता चला की वो उनकी वाइफ नही है तो सैफ ने फौरन हाथ हटा लिया.इस गलती की वजह से सैफ अली खान शर्म से लाल होकर स्माइल करने लगे. वहीं करीना ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया.करीना उस महिला के ठीक पीछे खड़ी थी
लोगों ने वीडियो पर किए कमेंट
करीना और सैफ के ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पर लोगों ने मजेदार कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा- करीना घर चलो बताती हूं. एक अन्य ने लिखा- दोनों लाल ड्रेस में थी इसी वजह से कन्फ्यूज हो गए बेचारे सैफ.इस दौरान दोनों काफी कूल आउटफिट में नजर आए. इसी दौरान सैफ अली खान थोड़ा कंफ्यूज हो गए.सैफ अली खान का कंफ्यूजन उनके चेहरे पर साफ देखने को मिला.सामने आए वीडियो में उन्होंने काफी फनी एक्सप्रेशन दिया है.जिसका वाीडियो अब काफी वायरल हो रहा है.