Thursday, January 22, 2026

Akhilesh Yadav: यूपी में 80 हराएंगे और बीजेपी देश से हट जाएगी- इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद खुश नज़र आए अखिलेश यादव

दिल्ली में INDIA गठबंधन की बैठक के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव काफी खुश नज़र आए. अखिलेश यादव ने कहा कि बहुत जल्द हम सीट शेयरिंग का फैसला कर जनता के बीच में होंगे

बीएसपी के साथ गठबंधन पर क्या बोले अखिलेश

बीएसपी को इंडिया गठबंधन में शामिल करने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि आपको क्या जानकारी है मुझे पता नहीं. हमने अपना पक्ष बैठक में रखा है. किसी एक पार्टी को लेकर मैं कुछ नहीं कह सकता. हम बीजेपी को यूपी में 80 हराएंगे.

मध्य प्रदेश में कांग्रेस से हुई तू-तू मैं-मैं के सवाल पर कुछ नहीं बोले अखिलेश

वहीं मध्यप्रदेश चुनाव के दौरान सीट शेयरिंग को लेकर हुई तू-तू मैं-मैं और तकरार के सवाल पर अखिलेश ने कोई जवाब नहीं दिया. पत्रकार ने जब उनसे पूछा कि क्या अब सम्मानजनक सीट शेयरिंग होगी तो अखिलेश यादव ने कहा, “सभी दल बहुत जल्दी टिकट बांटकर मैदान में जाने के लिए तैयार हैं, बहुत जल्दी सीटें बांटी जाएंगी और हम सब लोग जनता के बीच में दिखाई देंगे….हम बीजेपी को हराएंगे. यूपी में 80 हराएंगे और बीजेपी देश से हट जाएगी. ”

गठबंधन का प्रधानमंत्री कौन होगा

गठबंधन का प्रधानमंत्री कौन होगा इस सवाल के जवाब में अखिलेश ने कह कि ये ज़रुरी नहीं की प्रधानमंत्री कौन होगा. ज़रुरी ये है कि लोकतंत्र को बचाना है. अखिलेश ने सांसदों के निलंबन का जिक्र करते हुए कहा कि संसद को लोकतंत्र का मंदिर कहा जाता है. ऐसे में जैसे वहाँ से विपक्ष के सांसदों के निकाला जा रहा है वो चिंताजनक है.

ये भी पढ़ें-INDIA alliance: 22 दिसंबर को सांसदों के निलंबन के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन करेगा…

Latest news

Related news