Wednesday, May 7, 2025

Begusarai Theft : चोरों का आतंक, वेंटिलेटर तोड़कर 4 लाख से अधिक के आभूषण की चोरी

बेगूसराय (संवाददाता – धनंजय झा)  में चोरों Begusarai Theft का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिनों चोरों ने एक सोना चांदी दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.चोरों की सारी करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. begusarai theft की घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा बाजार की है.जहाँ चोरों ने दुकान का वेंटिलेटर तोड़कर दुकान में रखा सोना और चांदी लेकर फरार हो गए.चोर सोने और चांदी के साथ 10 हजार कैश भी लेकर फरार हो गए.

begusarai theft से दुकानदारों में हड़कंप

घटना की सूचना तब दुकानदार को लगी जब सवेरे दुकान खोलने के बाद देखा की दुकान का वेंटिलेटर टूटा हुआ है और अंदर सब बिखरा पड़ा है. घटना के बाद आसपास के दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि चोरों ने तकरीबन 4 लाख से अधिक के सोने चांदी की जेवरात की चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

फुटेज के आधार की जा रही चोरों की पहचान

इस घटना के बाद दुकानदारों ने भगवानपुर थाना पुलिस को सूचना दी. भगवानपुर थाने की पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. मामले को लेकर इंस्पेक्टर राजीव लाल ने बताया कि फुटेज के आधार पर पुलिस द्वारा चोरों की पहचान की जा रही है.

पढिए संसद की बड़ी खबर….

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news