मुंगेर (रिपोर्टर मनीष कुमार) बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी लगातार ऐसे मामले सामने आ रहा है जहां गैर क़ानूनी तरीके से शराब का व्यापार किया जा रहा है. लोगो ने शराबबंदी का मजाक उड़ाकर रख दिया है. इसी बीच एक मामला बिहार के मुंगेर से सामने आया है.
जहां रविवार की देर रात कोतवाली थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडेय को मोबाइल पर गुप्त सूचना मिली की पुरबराय ओपी क्षेत्र के रामपुर बिखाड़ी में अवैध शराब की डिलेवरी होने वाली है. इसी सूचना पर कोतवाली थाना में पदस्थापित दो पुलिस कर्मियों को उक्त सूचना के आधार पर उस स्थान पर भेजा गया. जहां शिवम वर्मा अपने घर से दो झोले में जिसमें एक झोले में विदेशी शराब की टेट्रा पैक और एक झोले में फाइल लेकर निकल रहे थे. तभी पुलिस ने रंगे हाथ उसे दबोच लिया. वही पुलिस ने जब झोले की जांच की तो उसमे भारी मात्रा में विदेशी शराब की 180ml की 106 पीस टैट्रा पैक को बरामद किया.
ये भी पढ़ें: Gyanvapi complex : ASI ने ज्ञानवापी परिसर मामले में दाखिल की सीलबंद सर्वे रिपोर्ट, हिंदु पक्ष ने जताई आपत्ति
Munger: 18 लीटर विदेशी शराब बरामद
थानाध्यक्ष धीरेंद्र पांडेय ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर पूरबसराय ओपी क्षेत्र के रामपुर भिखारी मोहल्ले में छापेमारी की गई. जहां पुलिस ने लगभग 18 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया और 30 वर्षीय निरंजन कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया की गिरफ्तार व्यक्ति की जांच की जा रही है. यह अवैध विदेशी शराब का कारोबार कब से कर रहा है. शराब तस्कर ने सोचा की आज अंग महोत्सव कार्यक्रम में सारे पुलिस कर्मी पोलो मैदान में रंगारंग कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए है. वही इसका फायदा उठाते हुए शराब की डिलिवरी हो जाए मगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रामपुर बिखारी में शराब की तस्करी हो रही है. पुलिस इस सूचना मिली और शराब तस्करी को शराब के साथ दबोच लिया गया.