बेतिया: (रिपोर्टर सोहन प्रसाद) बिहार में आए दिन अपराध बढ़ते ही जा रहे है. अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं है. ऐसा ही एक मामला बिहार के बेतिया (Bettiah) से सामने आ रहा है जहां एक अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस को मजबूरन उस पर गोली चलानी पड़ी. उसके बाद वह पुलिस की पकड़ में आ गया. बताया जा रहा है कि अपराधी रंगदारी मामले में फरार चल रहा था. उसे जब पुलिस पकड़ने पहुंची तो वह भागने लगा.
ये भी पढ़ें: Kaimur में नए जेल का उद्घाटन, लगभग 450 कैदियों के रहने की व्यवस्था
इसी क्रम में खदेड़कर पकड़ने के दौरान पुलिस को उसे काबू करने के लिए गोली चलानी पड़ी. गिरफ्तार अपराधी की पहचान भूतनाथ चौबे के रूप में हुई है. अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग रहा था. गोली लगने के बाद वह काबू में आया. अभी पुलिस की हिरासत में उसका इलाज कराया जा रहा है. मामला साठी थाना क्षेत्र का है.