लखनऊ बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने रविवार को देश भर से बुलाये गये पार्टी नेताओ के बीच एक बड़ा ऐलान किया. बीएसपी सुप्रीमो ने अपने भतीजे आकाश आनंद Akash Anand को अपना राजनातिक उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है. आकाश आनंद Akash Anand पिछले करीब 7 साल से बुआ मायावती के साथ मिलकर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.
10-12-2023-BSP Press Release-All-India Party Meeting pic.twitter.com/EzBT2XhFeC
— Mayawati (@Mayawati) December 10, 2023
Akash Anand कौन है?
2017 से ही कयास लगाये जा रहे थे कि बीएसपी सुप्रीमो जब भी अपनी पार्टी की कमान किसी और को सौंपेंगी तो पहला नाम आकाश आनंद का ही होगा. आकाश आनंद के नाम के साथ ही मायावती पर परिवारवाद के भी आरोप लगते रहे हैं लेकिन मायावती ने हमेशा से आकाश आनंद को अपनी परछाई बनाकर रखा और 2017 से लगातार उसे राजनीति की व्यवहारिक जानकारी देती आई हैं.आकाश आनंद मायावती के छोटे भाई आनंद के बेटे हैं. मायावती के भाई आनंद भी राजनीति मे सक्रिय रहे लेकिन कुछ समय के बाद ही मायावती ने उन्हें पार्टी के पद से हटा दिया था.
आकाश आनंद का राजनीतिक सफर
आकाश आनंद की एंट्री भारतीय राजनीतिक मंच पर 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान हुई. खुद बुआ मायावती ने मंच पर आकाश आनंद का परिचय जनता से कराया था. 2019 में बीएसपी ने आकाश आनंद को पार्टी के स्टार प्रचारकों मे दूसरे नंबर पर रखा था. इसी साल सपा के साथ गठबंधन टूटने के बाद आकाश आनंद को पार्टी ने नेशनल कोर्डिनेटर बना दिया.
28 साल के आकाश आनंद लंदन स्कूल से ग्रेजुएट
मायावती के भाई आनंद के बेटे आकाश आनंद की पढ़ाई लिखाई बेहद अच्छे संस्थानों में हुई है.नोयडा से शुरुआती पढ़ाई के बाद सीधे लंदन पहुंचे और लंदन स्कूल से एमबीए की पढ़ाई की. आकाश आनंद की की शादी बीएसपी के ही बड़े नेता अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा से हुई है.
2024 में आकाश आनंद पर होगी बड़ी जिम्मेदारी !
आकाश आनंद की कार्यप्रणाली को बारीकी से जानने वालों के मुताबिक आकाश आनंद ने ही बीएसपी को सोशल इंजीनियरिंग के फार्मूले पर आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया था और अब तक उनके प्रयोग काफी सफल होते रहे हैं.आकाश आनंद का जोर युवा पीढ़ी को जोड़ने में रहता है. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और इसके जरिये युवाओं तक अपनी पहुंच बनाये रखते हैं. अब देखना होगा कि आखिर इतने महत्वपूर्ण समय पर अपने उत्तराधिकारी की घोषणा के पीछे बीएसपी सुप्रीमो मायावती की क्या रणनीति है. 2024 के चुनाव में आकाश आनंद क्या कमाल कर दिखाते हैं, इस पर सभी की नजर बनी रहेगी.