Friday, February 7, 2025

Lakhisarai: महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा को रोकने के लिए जागरूकता रैली

संवाददाता आत्मानंद सिंह, लखीसराय: बिहार के Lakhisarai में महिलाओं के ऊपर हो रही हिंसा को रोकने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई. समाहरणालय परिसर से डीएम अमरेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. रैली में जीविका समूह की जीविका दीदीओं ने भी भाग लिया. जिला समाहरणालय परिसर से रैली निकाली गई .

Lakhisarai
                           Lakhisarai

ये भी पढ़े: Meeting of Representatives : मान्यता प्राप्त पार्टियों के बूथ प्रतिनिधि होंगे नियुक्त, राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे

Lakhisarai डीएम ने किया आह्वान

रैली में शामिल महिलाओं ने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर नारा लगाते हुए जागरूकता अभियान चलाया. मौके पर डीएम अमरेंद्र कुमार ने कहा कि लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध जागरूकता अभियान को लेकर यह रैली निकाली गई है. इसका उद्देश्य महिलाओं को हिंसा के विरुद्ध कानूनों की जानकारी देना है. डीएम ने बताया कि घर- घर जाकर महिलाओं के प्रति हो रही विभिन्न प्रकार की हिंसा जैसे भ्रूण हत्या, शिक्षा से वंचित रखना, बेटा पैदा करने के लिए अनुचित दबाव देना, आर्थिक हिंसा, मनोवैज्ञानिक हिंसा, दहेज प्रथा, आदि विषयों के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news