Tuesday, January 27, 2026

Muzaffarpur loot : सीएसपी संचालक से 3 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर की लूटपाट

मुजफ्फरपुर ( रिपोर्टर- नवीन कुमार ओझा)   मुजफ्फरपुर  सरैया प्रखंड अंतर्गत इब्राहिमपुर मलंग स्थान के पास पूर्व मुखिया के बेटे सीएसपी संचालक शशि कुमार से बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर 3 लाख ₹12000 लूट Muzaffarpur loot लिये. घटना के बाद अपराध Muzaffarpur loot की जानकारी पुलिस को दी गई है.अब पुलिस छानबीन में लगी है कि आखिरकार अपराधियों ने कि तरह से घटना को अंजाम दिया

Muzaffarpur loot सीएसपी संचालक से लूटे 3 लाख 

सरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत इब्राहिमपुर मलंग स्थान के पास आबूचक गांव के ही पूर्व मुखिया के बेटे शशि कुमार, जो सीएसपी संचालक है वो सरैया मोती चौक से पैसा निकालकर अपने सीएसपी  केंद्र कदम चौक जा रहे थे, इसी क्रम में इब्राहिमपुर मलंग स्थान के पास शुनशान जगह पर अपाचे मोटरसाइकिल पर  सवार कुछ अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर शशि कुमार से 3 लाख 12000 रुपए समेत मोबाइल की लूट कर ली और फरार हो गये. वहीं पूरे मामले की जानकारी मिलने पर सीडीपीओ कुमार चंदन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन किया.

 सीसीटीवी के आधार पर छानबीन

मामले के बारे में एसडीपीओ कुमार चंदन ने जानकारी देते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस  अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने छापेमारी शुरु कर दी है,. उम्मीद है जल्द ही अपराधी पुलिस के शिकंजे में होंगे.

Latest news

Related news