संवादाता धनंजय झा, बेगूसराय: बिहार में आए दिन शराब खरीद बिक्री के मामले सामने आते रहते हैं. हाल ही में बेगूसराय में भी शराबबंदी कानून का मजाक बनाया गया था. शराब का बोतल लेकर डांस करने वाली की खबर प्रमुखता से दिखाई गई थी. Begusarai में खबर का असर एक बार देखने को मिला है. शराब की बोतल लेकर डांस करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसपी ने फुलवरिया थाना में पदस्थापित एएसआई सुधीर सिंह को लाइन हाजिर करते हुए जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही साथ सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वीरों के द्वारा पहचान कर शराब के साथ डांस कर रहे व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
दरअसल फुलवरिया थाने में पदस्थापित सुधीर सिंह के एक रिश्तेदार की शादी तेघरा थाना क्षेत्र के बरौनी फ्लैग पंचायत में तय की गई थी और तिलक समारोह में बार-बालाओं का कार्यक्रम भी किया गया था. लेकिन कार्यक्रम में कुछ लोग शराब के नशे में ठुमके लगाते हुए नज़र आए. वहीं पर एक व्यक्ति शराब की बोतल लेकर डांस कर रहा था. किसी कैमरे में पूरे डांस की वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.
ये भी पढ़े: ठीक होते ही एक्शन में आए मुख्यमंत्री, अचानक JDU दफ्तर पहुंच गए CM नीतीश
Begusarai एसपी ने की सख्त कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कहा है कि किसी भी शादी समारोह में कार्यक्रम करने के लिए लोगों को आज़ादी है लेकिन बिहार में शराबबंदी होने की वजह से ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत पुलिस को देनी चाहिए थी लेकिन एएसआई के द्वारा ऐसा नहीं किया गया जिस वजह से उन पर कार्रवाई की गई है तथा विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.