Monday, December 23, 2024

Land Dispute में गोलीबारी, दो को लगी गोली,एक की हालत गंभीर

संवाददाता अभिषेक कुमार, हाजीपुर : राघोपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर में रास्ते के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई और इस दौरान गोली भी चलाई गई. मामला जमीनी विवाद Land Dispute का है . गोलीबारी में दो व्यक्ति को गोली लगी है. सभी घायल को इलाज के लिए राघोपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया .जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.गोली लगने से एक की  स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसको पटना रेफर किया गया है.

Land Dispute में दो को लगी गोली

इसकी सूचना मिलते हैं स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में भी जुट गई है.बताया गया है कि रास्ते को लेकर पूरा विवाद शुरू हुआ था.जिसके बाद दोनों पक्षों में बातों-बातों से पूरा मामला शुरू हुआ और देखते ही देखते मारपीट में पूरा माहौल तब्दील हो गया. वहीं गोली लगने से दोनों व्यक्ति में से एक व्यक्ति को गंभीर स्थिति बनी हुई है. एक को पेट में तो दूसरे को हाथ में गोली लगी  है. गोली लगने से घायल दोनों की पहचान रमेश राय और दिनेश राय पुत्र रामजी राय के रूप में हुआ है.वहीं गोली मारने वाले की पहचान अरविंद राय पिता लखन राय के रूप में हुई है.

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.मौजूद लोगों द्वारा पुलिस को गोली चलने की सूचना दी गई थी. दो लोगों को गोली लगने की बात कही जा रही है .मारपीट क्यों हुई इसके कारणों का अभी असली पता नही चल पाया है.पुलिस लोगों द्वारा मिली जानकारी से आगे पूछताछ कर रही है.पूरे मामले की जांच पड़ताल में पुलिस अब लग गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news