Sheikhpura इंजीनियरिंग कॉलेज की अच्छी पहल
मौक़े पर संस्थान के निदेशक डॉ. जयशंकर प्रसाद केसरी ने बताया कि राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से 10:00 बजे के पहले अथवा अपराहन 4:00 बजे के बाद सुविधा अनुसार एक घंटा संस्थान में पदस्थापित शिक्षकों का रोस्टर तैयार कर स्थानीय छात्राओं के लिए गणित विज्ञान रसायन शास्त्र भौतिक एवं अंग्रेजी विषयों में मार्गदर्शन एवं सुधार हेतु निशुल्क कक्षाएं आयोजित की जाएगी. साथ ही 11वीं एवं 12वीं सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं हेतु शिक्षा एवं मार्गदर्शन प्रदान करने की व्यवस्था की जाएगी.
ये भी पढ़ें : Girl Trafficking Case : जहानाबाद पुलिस की सफलता, एक महीने पहले लापता हुई…
उत्थान कार्यक्रम से बच्चों को होगा फायदा
संस्थान के निदेशक ने बताया कि हमारे संस्थान में इस तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित किये जाते है. सरकार के नियमानुसार गरीब छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा को लेकर यहाँ पढ़ाई की सुविधा दी गई है. वहीं कल्याण पदाधिकारी राजकुमार ने बताया कि इस महाविद्यालय में उत्थान कार्यक्रम को बहुत बड़ा माना जाता है. जिससे आसपास के बच्चो को बेहतर पढ़ाई की सुविधा मिलेगी और बच्चो का भविष्य उज्जवल होगा. मौके पर उपस्थित स्थानीय ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि इस महाविद्यालय में कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा दी जा रही है. इसकी वजह से हम लोग गौरवान्वित है और हमारे बच्चे को अच्छी पढ़ाई की सुविधा मिल रही है, इसकी वजह से हम सरकार को धन्यवाद देना चाहेंगे.