Thursday, December 19, 2024

INDIA alliance: नाराजगी की खबरों के बीच सीएम नीतीश कुमार का बयान, अगली बैठक में ज़रुर होंगे शामिल

बुधवार यानी आज होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक टलने के बाद ये कयास लगाए जाने लगाए थे कि जेडीयू, टीएमसी और एसपी कांग्रेस की तीन राज्यों में हार के बाद उसके साथ गठबंधन में दिलचस्पी नहीं रखती है. ये भी खबर थी कि नीतीश, ममता और अखिलेश के गठबंधन की बैठक से दूरी बनाने के बाद बैठक रद्द करनी पड़ी है. लेकिन मंगलवार को अखिलेश और बुधवार को नीतीश कुमार ने साफ कर दिया की वो गठबंधन के साथ हैं.

मुझे कुछ नहीं चाहिए… मैंने काफी सेवा की है-नीतीश कुमार

बुधवार को INDIA गठबंधन की बैठक को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, “…खबरें छप रही थी कि हम बैठक में नहीं जा रहे, हमारी तबीयत खराब थी…अगली बैठक होगी तो हम कहेंगे कि आगे की सभी चीज़ें तय कर ली जाए… मैंने शुरू से कहा है कि यह देश के हित में हैं, मेरी बातें उठती हैं, मैं साफ करना चाहता हूं कि मुझे कुछ नहीं चाहिए… मैंने काफी सेवा की है… ”


मतलब ये की न सिर्फ नीतीश ने नाराजगी की बात को गलत बताया बल्कि अपने पुराने स्टेंड पर भी बने रहे कि उन्हें गठबंधन में कई पद या प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनना है.

खरगे ने कहा जल्द तय करेंगे अगली बैठक की तारीख

INDIA गठबंधन की बैठक पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “वह हम तय करेंगे, बैठक का समय तय किया जाएगा, हम फ्लोर मीटिंग कर रहे है उसमें बात होगी.”

इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा-अखिलेश यादव

वहीं, मंगलवार को ही अखिलेश यादव ने भी साफ कर दिया था कि वो न नाराज़ है और न ही गठबंधन से दूरी बना रहे है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “जो चुनाव परिणाम आए हैं उससे आने वाले समय में इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा. देश की जनता बीजेपी को हटाना चाहती है. अगर यही हम मान ले कि जनता परिवर्तन चाहती थी तो मध्य प्रदेश के अलावा जिन प्रदेशों में सरकार बदली है तो बीजेपी के लिए ये चिंता का विषय होना चाहिए क्योंकि जो सरकार में है उससे जनता नाराज है या जनता ने परिवर्तन के लिए वोट दिया है तो आने वाले समय में भी परिवर्तन का वोट पड़ेगा.”

ये भी पढ़ें-Bettiah News: घर में घुसे JDU नेता सह सासंद प्रतिनिधि को मारी गोली, हालत…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news