Thursday, April 24, 2025

चुनाव परिणाम के बीच विजय चौधरी Vijay Choudhary का बड़ा बयान,रिजल्ट भविष्य की दिशा तय करेंगे

ब्यूरो रिपोर्ट, पटना :  चार राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम के बीच JDU ने चारों राज्यों को लेकर आए शुरुआती रुझानों के बीच बड़ा बयान दिया है. प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती समारोह में शामिल होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आना था. लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वे नहीं आए और उनकी जगह वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी Vijay Choudhary ने देशरत्न राजेन्द्र बाबू को राजकीय कार्यक्रम में श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस बीच चुनाव परिणाम को लेकर भी विजय चौधरी ने पार्टी की ओर से बयान दिया.

Vijay Choudhary ने कहा इंतजार करें

उन्होंने कहा कि आ रहे विधानसभा चुनावों के परिणाम से भविष्य की राजनीति तय होगी. उन्होंने कहा कि रुझानों पर कोई बात नहीं हो सकती है. जब तक नतीजे स्पष्ट नहीं हो जाते तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता. उन्होंने यह भी कहा कि जो नतीजे आएंगे वह सकारात्मक होंगे और उससे भविष्य की राजनीति तय होगी. एक तरह से उनका संकेत आने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर था.

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतों की गिनती रविवार को सुबह आठ बजे शुरू हो गई. यहां भाजपा एक बार फिर से सत्ता में वापसी करते दिख रहे है. आपको बता दे कि यहां 150 सीटों पर बीजेपी की जीत हासिल होती दिख रही है. वहीं कांग्रेस सिर्फ 70 सीटों पर बढत बनाये है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को हो रही मतगणना के शुरुआती रुझानों में सत्ताधारी दल कांग्रेस और भाजपा में कांटे का टक्कर है. ताजा रुझानों के मुताबिक कांग्रेस जहाँ 41 वहीं भाजपा 47 सीट पर आगे हैं. 90 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए आज सुबह आठ बजे वोटों की गिनती शुरू हुई है. सुरक्षाकर्मी राज्य के 33 जिलों में मतगणना केंद्रों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं.

ये भी पढ़े: VIP पार्टी ने मनाया Phoolan Devi का शहादत दिवस, 80 जिलों में 135 दिनों की संकल्प यात्रा

तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीट के लिए मतों की गिनती में कांग्रेस 76 जबकि बीआरएस 36 सीटों पर जीत हासिल करती दिख रही है. राजस्थान में 200 सदस्यीय विधानसभा के 199 सीटों पर चुनाव हुए थे. भाजपा यहां पूर्ण बहुमत की ओर है. बीजेपी को 100 से ज्यादा सीटों पर जीत होती दिख रही है. कांग्रेस करीब 80 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अतिरिक्त 15 सीटों पर अन्य आगे हैं.

ये भी पढ़े:  4 states Election Result: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छ्त्तीसगढ़ और तेलंगाना की मतगणना का काउंट डाउन शुरू,, मिजोरम में सोमवार को होगी गिनती
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news