Thursday, April 24, 2025

VIP पार्टी ने मनाया Phoolan Devi का शहादत दिवस, 80 जिलों में 135 दिनों की संकल्प यात्रा

संवाददाता मनीष कुमार, मुंगेर : बैंडिट क्वीन कहलाने वाली Phoolan Devi ने अपराध की दुनिया में कदम रखने से पहले अपने बाल विवाह ,गरीबी, अन्याय, दुर्व्यवहार का जीवन सहन किया था. आज 3 दिसंबर की तारीख बेहद खास मानी जाती है. क्यूंकि आज का दिन फूलन देवी के शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसलिए आज निषाद समाज की ओर से VIP पार्टी ने एक नई पहल शुरू की है. निषाद समाज के अधिकार के लिए वीरांगना Phoolan Devi की शहादत दिवस पर पटना से निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा का शुभारंभ 25 जुलाई 2023 से हुआ था जो जारी है.

VIP पार्टी कर रही है संकल्प यात्रा

इस यात्रा के तहत बिहार झारखंड और उत्तर प्रदेश के लगभग 80 जिलों में 135 दिनों की लगातार यात्रा वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह श्री मुकेश सहनी जी कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज दिनांक 3 दिसंबर 2023 रविवार को निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के तहत श्री मुकेश सहनी जी का आगमन हेलीकॉप्टर द्वारा गंगा और गंडक नदी के बीच बरियारपुर प्रखंड के हरिणमार पंचायत के हंशु मंडल टोला स्थित मैदान में दिन के 1 बजे से सभा को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़े: Rajasthan Election Results 2023: जादूगर का जादू नहीं चला, बीजेपी में जीत का जश्न शुरु

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news