Tuesday, January 13, 2026

Pappu Yadav चुनाव की तैयारी में, JAP का सुपौल जिला कार्यकर्ता सम्मेलन

संवाददाता विजय कुमार गुप्ता , सुपौल : लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे राजनीति का पारा बढ़ता जा रहा है. वार पलटवार से लेकर बड़े बड़े आयोजन किए जा रहे हैं जिससे राजनेता वोटर्स के बीच अपनी राजनीती को चमकाने का काम कर रहे हैं. इस कड़ी में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए Pappu Yadav की जन अधिकार पार्टी ने सुपौल जिले के गांधी मैदान में सुपौल जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में समर्थकों ने भाग लिया.

Pappu Yadav के समर्थकों में जोश

11 बजे सम्मेलन शुरू होना था लेकिन तीन घंटे से भी ज्यादा विलंब से जन अधिकार पार्टी के संस्थापक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सभा स्थल पर पहुंचे. उनके पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने जोश और उत्साह के साथ फूल और माला से उनका स्वागत किया. कोशी के लाल गरीबों के मसीहा , कहकर समर्थकों ने स्वागत किया. पप्पू यादव ने हाथ जोड़कर जन सभा में उपस्थित सभी समर्थकों का अभिनन्दन किया.

ये भी देखे: Nishikant Dubey: निशिकांत दुबे का दावा, “2024 में राजनीती में कहीं नहीं दिखेंगे Nitish…

 

Latest news

Related news