Nawada: रिपोर्ट- अनिल शर्मा बिहार पुलिस की नई पहल के तहत शुक्रवार को नवादा शहर के पांच जगह पर टाउन आउट पोस्ट (TOP) का उद्घाटन किया गया. नवादा एसपी अंब्रिश राहुल ने मस्तानगंज टीओपी का उद्घाटन किया. नवादा एसपी अमरेश राहुल ने बताया कि नवादा शहर के हरिशचंद्र स्टेडियम न्यू एरिया मस्तानगंज बाबा के ढाबा,आईटीआई में टीओपी का उद्घाटन किया गया है. सभी टीओपी में पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस के जवानों को ट्रांसफर कर दिया गया है.
दरअसल, बिहार पुलिस की नई पहल के तहत शहरी क्षेत्र में जहां पेट्रोलिंग नहीं हो पाती है, वैसे इलाके को चिन्हित कर टाउन आउट पोस्ट (TOP) खोला जा रहा है. ताकि इलाके के लोग सुरक्षित माहौल में रह सके. उसी के तहत आज शहर की अलग अलग जगहों पर टीओपी का उद्घाटन किया गया है.
उन्होंने बताया कि अपने टाउन आउट पोस्ट (TOP) का काम एरिया में रहने वाले लोगों का सत्यापन करना, अपराधियों की पहचान करना, अपराधी दृष्टिकोण से निगरानी रखना, गस्ती करने के साथ-साथ पूरे एरिया की जानकारी रखने के साथ-साथ अपराध मुक्त करना होता है .इस मौके पर सदर डीएसपी अजय प्रसाद सर्किल इंस्पेक्टर सुजीत कुमार टाउन थाना प्रभारी अरुण सिंह बुंदेलखंड थाना प्रभारी मस्तान गंज थाना प्रभारी मुफस्सिल थाना प्रभारी वार्ड प्रतिनिधि पवन यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़े: Bihar में फिर शुरू हुआ पकड़ौआ शादी का चलन,शिक्षक की जबरन शादी से गर्माया मामला