Wednesday, January 28, 2026

Jehanabad: हेलिकॉप्टर को नहीं मिली लैंडिंग की परमिशन तो दूल्हे ने ऊपर से ही लगा लिए 7 फेरे

Jehanabad: बेटियों की शादी धूमधाम से हो ये हर भारतीय माता पिता का सपना होता है.अभी हाल ही में एक शादी की खूब चर्चा हुई, जिसमें एक भारतीय व्यापारी दीलीप पोपले ने अपनी बेटी की शादी धरती से हजारों फिट उपर एक बोइंग में विमान में की.इस शादी की चर्चा पूरी दुनिया में हुई क्योंकि दीलीप पोपले ने अपनी बेटी की शादी के लिए पूरा बोइंग विमान ही किराये पर ले लिया और सारी रश्मों के साथ धूम धड़ाके से शादी हुई. ये बात तो हुई दुबई के बिजेसमैमन की.. लेकिन कुछ अनोखा करने की होड़ में बिहार भी पीछे नहीं है. जहानाबाद Jehanabad में एक पिता ने अपने अरमान पूरे करने के लिए अपनी बेटी की बारात हेलिकॉप्टर में बुलाई….

Jehanabad
Jehanabad

Jehanabad में हेलिकॉप्टर को लैंडिंग की नहीं मिली इजाजत

दूल्हे का परिवार हेलिकॉप्टर में पहुंच भी गया लेकिन प्रशासन ने पिता के अरमानों पर पानी फेर दिया और हेलिकॉप्टर को लैंडिंग की इजाजत ही नहीं मिली. अब परिवार क्या करें.. दूल्हा आसमान में और दुल्हन जमीन पर …. खैर फैसला हुआ कि अब हेलिकॉप्टर से ही दूल्हा सात फेरे लेगा. दुल्हन मंडप पर बैठी रही और दूल्हा आसामान में ही मंडप के चारो ओर घूमने लगा और इस तरह से सात फेरे पूरे हुए.

पढ़ाई पर पैसे खर्च नहीं हुए तो शादी पर कर दिये खर्च

दरअसल जहानाबाद के मोहद्दीपुर गांव के रहने वाले रामानंद दास की डॉक्टर बेटी मेघा रानी की शादी जमशेदपुर के डॉ विवेक कुमार से 28 नवंबर को हुई. बेटी को विदा करने के लिए पिता ने 9 लाख रुपए में हेलिकॉप्टर बुक कराया, बाकायदा हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के लिए गांव के खेत में ही हेलीपैड तैयार किया गया.

Jehanbad helicopter vidai
Jehanbad helicopter vidai

 

दुल्हन के पिता रामानंद दास का कहना है कि उनकी बेटी ने घर में ही पढ़कर पढ़ाई की और मेडकल पास किया,डॉक्टर बनी… बेटी की पढ़ाई में उन्हें पैसे खर्च नहीं करने पड़े, इसलिए उन्होंने तभी सोच लिया था कि जो पैसा बेटी को पढ़ाने में खर्च होता , उसे वो अपनी बेटी की शादी पर खर्च करेंगे.इसलिए हेलिकॉप्टर से बेटी को विदा करने का प्लान बनाया लेकिन पिता के अपमानों पर जिला प्रशासन ने पानी फेर दिया. सिक्योरिटी का हवाला देते हुए प्रशासन ने लैंडिग की इजाजत नहीं दी.लेकिन पिता अपनी बेटी को हेलिकाप्टर से ही विदा करना चाहते थे इस लिए एयरपोर्ट पर हेलिकॉप्टर के उतरने की व्यवस्था हुई और वहीं से विदाई हुई.

Latest news

Related news