प्रतापगढ़ की एक विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने समाजवादी पार्टी के रानीगंज विधायक आर के वर्मा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट ने अदालत में उपस्थित नहीं होने पर उनकी गिरफ्तारी का आदेश दिया है.
किस मामले में जारी हुआ वारंट
मंगलवार को प्रतापगढ़ की एक विशेष एमपी-एमएलए अदालत की न्यायाधीश स्नेहलता सिंह ने ने आरके वर्मा के खिलाफ ये वारंट जारी किया. कोर्ट आदेश ने जान से मारने की धमकी के मामले में समन के बावजूद उपस्थित नहीं होने पर वर्मा को गिरफ्तार करने और 12 दिसंबर को अदालत में पेश करने का आदेश दिया है.
बीएसपी के कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी देने का है आरोप
वर्मा पर इस साल 28 अप्रैल को हुए निकाय चुनाव के दौरान सपा के लिए प्रचार नहीं करने पर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता कन्हैयालाल पासी को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. पासी की शिकायत पर जेठवारा थाने में समाजवादी पार्टी विधायक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और दलित अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.
आपको बता दें, कोर्ट ने आरके वर्मा को समन जारी कर 28 नवंबर को पेश होने का आदेश दिया था.
ये भी पढ़ें-Ram mandir: मकर संक्रांति से प्राण-प्रतिष्ठा तक यूपी के मंदिरों में होंगे विशेष आयोजन,…

