Friday, November 8, 2024

Uttarkashi tunnel rescue: किसी भी वक्त आ सकती है खुशखबरी, सुरंग में एम्बुलेंस ले जाई गई, बचाव टीम और मजदूरों में है 2 मीटर का फासला

17 दिनों को बाद आखिरकार आज (मंगलवार) को उत्तराखंड के उत्तरकाशी सुरंग में फंसे मज़दूरों के बाहर आने का इंतजार पूरा होने वाला है. सुरंग में खुदाई पूरी कर ली गई है. एनडीआरएफ अब अंदर जाकर मज़दूरों को बाहर निकलने का काम करेगी.

मजदूरों से 2 मीटर दूर है बचाव दल

इस बीच एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने कहा, ” अब 58 मीटर तक ड्रिलिंग हो गई है…रातभर काम किया गया है, हमारी टीम बहुत ही मुश्किल काम कर रही है। 58 मीटर तक जाना ये अभूतपूर्व उपलब्धि है…अभी 2 मीटर और जाना है तब हम कह सकते हैं कि हम आर पार हो गए हैं..सभी सुरक्षा एहतियात बरते गए हैं.”

प्रत्येक मज़दूर को निकालने में 3-5 मिनट का समय लगेगा

एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने कहा, “NDRF का इसमें बहुत महत्वपूर्ण रोल है 3 टीम सुरंग के अंदर जाएगी।SDRF, NDRF को अंदर सहयोग देगी. साथ ही पैरामेडिक्स भी सुरंग के अंदर जाएंगे. अनुमान है कि 41 लोगों में से प्रत्येक को निकालने में 3-5 मिनट का समय लगेगा. पूरी निकासी में 3-4 घंटे लगने की उम्मीद है. ”

 


उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी, “…सुरंग के अंदर पाइप डालने का काम पूरा हो गया है. जल्द ही सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा.” धामी ने कहा कि सुरंग के अंदर पाइप डालने का काम पूरा हो गया है.


उत्तरकाशी सिल्क्यारा सुरंग में कई एम्बुलेंस प्रवेश कर रही हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और कई अन्य एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं.

अब से कुछ देर पहले केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) और पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे सिल्क्यारा सुरंग से बाहर आए. उत्तराखंड

ये भी पढ़ें-Samrat Chaudhary: 24 घंटे में वापस हो शिक्षा विभाग का अवकाश कैलंडर नहीं तो प्रदेशभर में करेंगे सीएम का पुतला दहन

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news