17 दिनों को बाद आखिरकार आज (मंगलवार) को उत्तराखंड के उत्तरकाशी सुरंग में फंसे मज़दूरों के बाहर आने का इंतजार पूरा होने वाला है. सुरंग में खुदाई पूरी कर ली गई है. एनडीआरएफ अब अंदर जाकर मज़दूरों को बाहर निकलने का काम करेगी.
मजदूरों से 2 मीटर दूर है बचाव दल
इस बीच एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने कहा, ” अब 58 मीटर तक ड्रिलिंग हो गई है…रातभर काम किया गया है, हमारी टीम बहुत ही मुश्किल काम कर रही है। 58 मीटर तक जाना ये अभूतपूर्व उपलब्धि है…अभी 2 मीटर और जाना है तब हम कह सकते हैं कि हम आर पार हो गए हैं..सभी सुरक्षा एहतियात बरते गए हैं.”
#WATCH उत्तरकाशी (उत्तराखंड): एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने कहा, ” अब 58 मीटर तक ड्रिलिंग हो गई है…रातभर काम किया गया है, हमारी टीम बहुत ही मुश्किल काम कर रही है। 58 मीटर तक जाना ये अभूतपूर्व उपलब्धि है…अभी 2 मीटर और जाना है तब हम कह सकते… pic.twitter.com/FUVQ2Qux04
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
प्रत्येक मज़दूर को निकालने में 3-5 मिनट का समय लगेगा
एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने कहा, “NDRF का इसमें बहुत महत्वपूर्ण रोल है 3 टीम सुरंग के अंदर जाएगी।SDRF, NDRF को अंदर सहयोग देगी. साथ ही पैरामेडिक्स भी सुरंग के अंदर जाएंगे. अनुमान है कि 41 लोगों में से प्रत्येक को निकालने में 3-5 मिनट का समय लगेगा. पूरी निकासी में 3-4 घंटे लगने की उम्मीद है. ”
#WATCH उत्तरकाशी (उत्तराखंड): एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने कहा, “NDRF का इसमें बहुत महत्वपूर्ण रोल है 3 टीम सुरंग के अंदर जाएगी।SDRF, NDRF को अंदर सहयोग देगी। साथ ही पैरामेडिक्स भी सुरंग के अंदर जाएंगे। अनुमान है कि 41 लोगों में से प्रत्येक को… pic.twitter.com/MeYkh2d2kT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी, “…सुरंग के अंदर पाइप डालने का काम पूरा हो गया है. जल्द ही सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा.” धामी ने कहा कि सुरंग के अंदर पाइप डालने का काम पूरा हो गया है.
#WATCH उत्तराखंड: उत्तरकाशी सुरंग हादसे में बचाव अभियान अभी भी जारी है जहां 41 श्रमिक फंसे हुए हैं। ड्रोन वीडियो घटनास्थल से है।
उत्तराखंड CM ने ट्वीट किया, “…सुरंग के अंदर पाइप डालने का काम पूरा हो गया है। जल्द ही सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा।” pic.twitter.com/fs8bOgF1HJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
उत्तरकाशी सिल्क्यारा सुरंग में कई एम्बुलेंस प्रवेश कर रही हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और कई अन्य एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं.
#WATCH उत्तरकाशी (उत्तराखंड) सुरंग बचाव | कई एम्बुलेंस सिल्क्यारा सुरंग में प्रवेश कर रही हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और कई अन्य एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं। pic.twitter.com/DAqyYc1Dan
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
अब से कुछ देर पहले केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) और पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे सिल्क्यारा सुरंग से बाहर आए. उत्तराखंड
#WATCH उत्तरकाशी सुरंग बचाव | केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) और पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे सिल्क्यारा सुरंग से बाहर आए।
उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया कि सुरंग के अंदर पाइप डालने का काम पूरा हो गया है और जल्द ही सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया… pic.twitter.com/5Ga3oPEzHn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023