Monday, January 26, 2026

Bihar schools Holiday calendar 2024: छुट्टियों को लेकर सियासी बवाल, बीजेपी बोली-भविष्य में मोहम्मद नीतीश और मोहम्मद लालू के नाम से जाने जाएंगे दोनों नेता

अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ, पटना : बिहार में एक बार फिर स्कूल की छुट्टियों को लेकर बवाल शुरु हो गया है. सोमवार को शिक्षा विभाग ने वर्ष 2024 के अवकाश कैलंडर जारी किया. इस कैलंडर के जारी होते ही स्कूल की छुट्टियों को लेकर हिंदू-मुसलिम सियासत शुरु हो गई. बीजेपी ने इस कैलंडर में किए गए बदलाव को लेकर नीतीश सरकार पर तुष्टीकरण और सनातन विरोधी होने का आरोप लगा दिया.

2024 के कैलंडर में क्या बदलाव किए गए हैं

तो इससे पहले की सियासत की बात हो ये जान ले कि आखिर शिक्षा विभाग ने नए वर्ष 2024 के जारी कैलंडर में बदलाव क्या किए हैं. नए साल के कैलंडर में वैसे तो कई परिवर्तन देखने को मिले है जिसमें गर्मी की छुट्टियों के दिनों की संख्या 20 से बढ़कर 30 हो गई है. लेकिन जिसपर विवाद हो रहा है वो है, तालिका तीज और जितिया की छुट्टियां खत्म कर ईद की छुट्टियों में 1-1 दिन की बढ़ौत्तरी करना. शिक्षा विभाग के कैलंडर में ईद-उल-फितर और ईद अल-अधा (बकरीद) की छुट्टियां बढ़ाकर तीन-तीन दिन कर दी हैं. हलांकि शिक्षा विभाग का कहना है कि उसने ये बदलाव शिक्षा के अधिकार के तहत कम से कम 220 शिक्षण दिवस सुनिश्चित करने के लिए किया है.

नीतीश कुमार “तुष्टिकरण का मुखिया”-अश्विनी चौबे

वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार को “तुष्टिकरण का मुखिया” बताते हुए दावा किया कि महागठबंधन का “हिंदू विरोधी चेहरा” फिर से सामने आ गया है, उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार सरकार “वोट बैंक के लिए सनातन से नफरत करती है।”
“एक बार फिर चाचा-भतीजा सरकार का हिंदू विरोधी चेहरा सामने आया। एक तरफ, स्कूलों में मुस्लिम त्योहारों की छुट्टियां बढ़ाई जा रही हैं, जबकि हिंदू त्योहारों की छुट्टियां खत्म की जा रही हैं, ”चौबे ने एक्स पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ” सरकार को शर्म आनी चाहिए जो वोट बैंक के लिए सनातन से नफरत करती है.”

हिंदूओं को जातियों में बाँटो और अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण कर वोट लो-सुशील मोदी

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने हिन्दुओं के छुट्टियों में कटौती पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार हिन्दू विरोधी मानसिकता के तहत कार्य कर रही है मोदी ने कहा कि हिंदूओं को जातियों में बाँटो और अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण से वोट की राजनीति में नीतीश लगे हैं.


भविष्य में मोहम्मद नीतीश और मोहम्मद लालू के नाम से जाने जाएंगे- गिरिराज सिंह

वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस तरह से लालू यादव और नीतीश सरकार हिंदूओं पर हमला कर रही है, भविष्य में उन्हें मोहम्मद नीतीश और मोहम्मद लालू के नाम से जाना जाएगा. गिरिराज सिंह ने बिहार के कुछ मुस्लिम बहुल इलाकों में रविवार की बजाए शुक्रवार को छुट्टी देने के बिहार सरकार के फैसले पर भी निशाना साधा

आरजेडी नज़र आई बैकफुट पर

बीजेपी के हमलों और सरकार को हिंदू विरोधी बताने पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का कहा कि ये शिक्षा विभाग का फैसला है. अगर इसमें कोई गलती होगी तो इसे बदला जाएगा. लेकिन बीजेपी को हर चीज़ सिर्फ हिंदू मुसलमान के चश्मे से देखनी होती है.

दो कैलंडर जारी हुए है, शबे ए बारात और जुम्मे तुल विदा की छुट्टी भी की है खत्म- नीरज कुमार

शायद आरजेडी के प्रवक्ता को शिक्षा विभाग के जारी कैलंडर को लेकर पूरी जानकारी नहीं थी इसलिए वो बचाव की मुद्रा में नज़र आए. लेकिन जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने शिक्षा विभाग के कैलंडर से जुड़ा पूरा फैसला कंठस्थ कर लिया था. इसलिए उन्होंने सीधे बीजेपी के आरोपों को झूठ और भ्रम फैलाने वाला करार दे दिया. नीरज कुमार ने कहा, शिक्षा विभाग ने दो कैलंडर जारी किए गए है एक सभी स्कूलों के लिए है जबकि दूसरा अल्पसंख्यक मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुसलमानों की छुट्टी बढ़ाने का आरोप गलत है कुछ छुट्टियां रद्द कर उन्हें ईद के साथ जोड़ा गया है. शबे ए बारात और जुम्मे तुल विदा की छुट्टी खत्म की गई हैं. इसलिए बीजेपी को हर चीज़ हिंदू-मुसलमान के चश्मे से देखना छोड़ देना चाहिए

वैसे नीरज कुमार के बयान के बाद इस विवाद में खास जान बची नहीं है. लेकिन ये राजनीति है और बीजेपी नीतीश के जाति गणना और आरक्षण की सीमा बढ़ाने से हुए हिंदू वोट के बिखराव को एकजुट करने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती और छुट्टियों और त्योहारों से तो भारतीयों का सबसे ज्यादा भावनात्मक जुड़ाव है तो ऐसे में इसके साथ छेड़-छाड़ के मुद्दे को बीजेपी आसानी से जाने नहीं देना चाहेगी.

ये भी पढ़ें-लालू यादव जिंदाबाद के नारे से भड़के Pappu Yadav ,मंच से नाराज होकर उतरे,कार्यकर्ता…

Latest news

Related news