Monday, January 26, 2026

Dalit Politics: मांझी ने फिर लगाया नीतीश पर दलित अपमान का आरोप, कहा- “गालीबाज” नीतीश कुमार जी आपके हर गाली और बेइज्जती का करारा जवाब मिलेगा.”

हम पार्टी के सुप्रीमों जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर वार का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है. सोमवार को किए अपने एक सेशल मीडिया पोस्ट में मांझी ने फिर नीतीश कुमार पर दलित अपमान का आरोप लगाया है.

मांझी ने मंत्री रत्नेश सदा के लिए क्या कहा

मांझी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, “नीतीश जी वैसे तो दलितों को तुम तड़ाक और गंदी भाषा से ही संबोधित करते रहें हैं पर कम से कम मंत्री पद की गरिमा का तो ख्याल रखते. मुझे गाली दी तो रत्नेश जी CM के पक्ष में खड़े हो गए देखिए पक्ष लेने का नतीजा. “गालीबाज” नीतीश कुमार जी आपके हर गाली और बेइज्जती का करारा जवाब मिलेगा.”

मंत्री रत्नेश सदा को डांट लगाने का मामला

असल में दलित और महादलित जाति को साधने की कवायद के तहत रविवार को पटना के वेटनरी ग्राउंड में जेडीयू की ओर से भीम संसद का अयोजन किया गया था. सीएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसी कार्यक्रम में बोल रहे थे. नीतीश ने यहां विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. खास कर सीएम के निशाने पर केंद्र सरकार रहीं. इसी दौरान ये घटना घटी जब नीतीश अचानक अपने मंत्री रत्नेश सदा पर भड़क गए.
सीएम ने मंत्री रत्नेश सदा से कहा, “तुमको हम मंत्री बनाए,तुमको अभी कुछ पते नहीं है.” आपको बता दें मंत्री रत्नेश सदा मुसहर जाति से आते है जिससे जीतन राम मांझी भी हैं. इसलिए जब मांझी ने एनडीए का दामन थामा तो जीतन राम मांधी के बेटे संतोष मांझी की जगह रत्नेश सदा को मंत्री बनाया गया था.

ये भी पढ़ें-Nitish Kumar: क्या सच में खराब है नीतीश कुमार की तबीयत, दरभंगा में अस्पताल…

Latest news

Related news