Monday, January 26, 2026

Nitish Kumar: क्या सच में खराब है नीतीश कुमार की तबीयत, दरभंगा में अस्पताल के बेड की गिनती ही भूल गए सीएम

दरभंगा, रिपोर्ट-सुभाष शर्मा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के 2100 बेड के अस्पताल भवन और ढाई सौ नामांकन के शैक्षणिक भवन की योजना का शिलान्यास किया. इस दौरान मीडिया से बाद करते हुए सीएम की सेहत को लेकर फिर सवाल खड़े हो गए जब वो ये भूल गए की अस्पताल 2500 बेड का है 250 का नहीं.

नीतीश कुमार को उनके अधिकारियों और पास खड़े लोगों ने ठीक करते हुए कहा कि अस्पताल 2500 बेड का है. इस दौरान सीएम के साथ अस्पताल के शिलान्यास में पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इधर-उधर देखते नज़र आए.
नेपाल से लोग आकर कराएंगे इलाज
सीएम नीतीश कुमार ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के 2500 बेड के अस्पताल भवन और ढाई सौ नामांकन के शैक्षणिक भवन को लेकर कहा कि 2742 करोड़ से अधिक की लागत से बन रहे इस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से दरभंगा का विकास और विस्तार तो होगा ही. साथ ही आसपास के इलाके यहां तक की नेपाल के लोगों तक को इसका फायदा मिलेगा.

चार फ्लोर का बन रहा है अस्पताल

आपको बता दें, इस अस्पताल में सर्जिकल बिल्डिंग में सर्जरी, ऑर्थो विभाग के साथ ही ग्राउंड फ्लोर पर आपातकालीन, प्रथम तल पर ओपीडी, तीसरे फ्लोर पर वार्ड व चौथे मंजिल पर ऑपरेशन थियेटर बनाया जा रहा है . नए सर्जिकल भवन के ग्राउंड फ्लोर पर वर्न, इमरजेंसी, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे जांच की सुविधा होगी. इसके साथ ही फर्स्ट फ्लोर पर 96 बेड का ऑर्थोपेडिक वार्ड व ओपीडी चलेगा, जबकि दूसरे फ्लोर पर 96 बेड का जनरल सर्जरी वार्ड बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-Uttarkashi Tunnel Rescue : 16वें दिन भी जारी बचाव अभियान, सेना भी मौके पर मौजूद, अब टनल के बाहर होगा हवन पूजन

Latest news

Related news