एक लंबी खामोशी के बाद बेगूसराय फायरिंग मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान आया है .मुख्यमंत्री का कहना है कि इस घटना से जुड़ी सभी चीजों को देखा जाएगा लेकिन अभी कुछ भी कहना उचित नहीं है. एक-एक चीज को देखना बहुत जरूरी है. ऐसा क्यों हुआ. बेगूसराय के एसपी भी सभी चीजों को देख रहे हैं, जिन लोगों ने अपना काम ठीक से नहीं किया उन लोगों को सस्पेंड भी किया गया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारों में कहा कि पुरानी चीजों को देखिए, इस तरह की बातें ज्यादा कभी नहीं हुई है लेकिन कोई ना कोई यह कर रहा है. इसका मतलब साफ है. साफ तौर पर नीतीश कुमार बेगूसराय गोलीकांड में साजिश की तरफ इशारा कर रहे हैं. उनरे कहने का मतलब है कि इस घटना के पीछे सरकार को बदनाम करने की मंशा है.
फिलहाल पुलिस की कई टीम इस केस को सुलझाने में लगी हुई है. अभी तक गोली चलाने वालों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.जिन पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई हुई है उनकी लिस्ट जारी हो गई है.