उत्तरकाशी में आंशिक रूप से ध्वस्त सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे अधिकारियों ने शनिवार सुबह क्षतिग्रस्त ऑगर मशीन को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि ऑगर मशीन की मरम्मत नहीं की जा सकती है इसलिए अब बचाव अभियान जो आज 14वें दिन में प्रवेश कर गया अब मैनुअल ड्रिलिंग के जरिए पूरा किया जाएगा. ऑगर मशीन के क्षतिग्रस्त ब्लेडों को सुरंग से बाहर निकाला गया.
#WATCH उत्तराखंड (उत्तराखंड): ऑगर मशीन के क्षतिग्रस्त ब्लेडों को सुरंग से बाहर निकाला गया। pic.twitter.com/7MSSHwkIR7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
अब हाथ से होगी ड्रिलिंग
रात को अमेरिकी ऑगर मशीन में तीसरी बार आई खराबी के चलते काम रुक गया था. माइक्रो टनलिंग के विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स का कहना है कि, “किसी को चोट नहीं आई है, हर कोई ठीक है. फिलहाल सब कुछ ठीक है. आप अब ऑगरिंग नहीं देख पाएंगे, ऑगर (मशीन) खत्म हो गई है, टूट गई है. यह मरम्मत योग्य नहीं है, ऑगर से अब कोई काम नहीं होगा.”
“No one has been hurt, everyone is well. At the moment everything is fine. You will not see the augering anymore, auger (machine) is finished, is broken. It is irrepairable, no more work from auger,” says micro tunneling expert Arnold Dix on #UttarakhandTunnelRescue. pic.twitter.com/WtDkTAavie
— Press Trust of India (@PTI_News) November 25, 2023
क्यों हो रही है बचाव के काम में देरी
एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी को बताया कि ऑगर मशीन में बार-बार खराबी के कारण फंसे हुए श्रमिकों को निकालने में देरी हो रही है. वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हर बार जब मशीन किसी रुकावट से टकराती है, तो उसे 50 मीटर पीछे खींचना पड़ता है और मरम्मत के बाद पीछे धकेलना पड़ता है. पूरी प्रक्रिया में बचावकर्मियों को 5-7 घंटे का समय लगता है.
बचाव दल के एक अधिकारी ने कहा, “बचाव दल ने अब निर्णय लिया है कि पाइपलाइन को अब छोटी-छोटी दूरी पर मैन्युअल ड्रिलिंग के माध्यम से आगे बढ़ाया जाएगा. यहां तक कि अगर हम आगे किसी बाधा से टकराते हैं, तो समस्या को मैन्युअल रूप से हल किया जा सकता है और कीमती समय बर्बाद किए बिना पाइपलाइन को आगे बढ़ाया जा सकता है. “
सीएम धामी शनिवार फिर पहुंचे उत्तरकाशी
इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पीएस धामी सिल्कयारा सुरंग में चल रहे बचाव अभियान का जायजा लेने के लिए उत्तरकाशी पहुंच गए हैं.
#WATCH उत्तराखंड के सीएम पीएस धामी सिल्कयारा सुरंग में चल रहे बचाव अभियान का जायजा लेने के लिए उत्तरकाशी पहुंचे। pic.twitter.com/aS5UCfGe8d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
हौसला खो रहे है मज़दूर
इस बीच खबर ये भी है कि टनल में फंसे तीन मज़दूरों की तबीयत बिगड़ गई है. समाचार चैनल एबीपी न्यूज़ के मुताबिक टनल के अंदर तीन मजदूरों की तबीयत खराब हो गई है, पाइप के जरिए डॉक्टर ने उन्हें जरूरी दवाएं भेजी है, तीनों मजदूरों को सिरदर्द उल्टी और सीने में दर्द की शिकायत बताई जा रही है. जबकि कुछ मजदूर खाना नहीं खा रहे है. अपने परिजनों से बातचीत के दौरान वो काफी भावुक भी हो गए. प्रशासन ने मज़दूरों का हौसला बढ़ाने दुर्घटना स्थल पर तीन मनोचिकित्सक को बुलाया है.
ये भी पढ़ें-PM Modi: बेंगलुरु में तेजस विमान से उड़ान के बाद तस्वीरें साझा कर पीएम…