बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर Balrampur से एक मामला सामने आया है,जहां एक व्यक्ति रिश्ते में लगने वाली साली को डूबने से बचाने के लिए नदी में कूद गया. साली को तो ग्रामीणों ने बचा लिया,लेकिन जीजा नदी की तेज धार में बह गया. साली को मेमोरियल चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. लड़की की हालत में सुधार है .वहीं बहनोई की खबर न मिलने पर परिवार वाले परेशान हैं .ये घटना सिसई घाट की बताई जा रही है. बुद्धवार से गोताखोर जीजा की तलाश में जुट गए हैं, लेकिन अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई
Balrampur घाट पर दोनों जीजा साली कर रहे थे बातचीत
घटना में लापता युवक हुए युवक का नाम मंसूर बताया है. दरअसल मंसूर अपने परिवारे में होने वाली एक शादी के लिए अपने बड़े भाई की साली को ले जाने के लिए गांव आया था. गांव वालों के मुताबिक मंसूर के बहन की शादी होने वाली थी. इसी सिससिले में मंसूर और भाई की साली सिसई घाट पर बैठकर बातचीत कर रहे थे .अचानक युवती ने नदी में छलांग लगा दी. भाई की साली को नदी में गिरते हुए देखकर जीजा ने भी छलांग लगा दी.आते जाते लोग यह सब देख रहे थे. कुछ लोगों ने नदी में तैर लगाकर लड़की को बचा लिया ,लेकिन तेज धार के कारण मंसूर का कुछ पता नहीं चला.
शादी के घर में पसरा मातम
इस घटना के बाद मंसूर के घर पर मातम पसरा हुआ है. शादी का माहौल गमगीन माहौल में तब्दील हो गया है .आस पड़ोस के लोग उनको ढांढस बंधाने आ रहे हैं. वही नदी में कूदने वाली लड़की के पिता ने कहा की युवती किसी बात को लेकर नाराज थी. शायद इसी वज़ह से उसने गुस्से में नदी में छलांग लगा दी, लेकिन वह जिंदा बच गई और मंसूर जो बेचारा उसे बचाने गया था .उसकी जान जोखिम में है .अल्लाह उसकी रक्षा करेगा और वह जल्दी ही जिंदा वापस मिलेगा. मौके पर गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी हुई है लेकिन अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली.