उत्तरकाशी सिल्कयारा सुरंग में बचाव अभियान के अंतिम चरण का काम फिर शुरु हो गया है. गुरुवार सुबह पाइपलाइन डालने से पहले मलबे में ड्रिलिंग के लिए इस्तेमाल की जाने वाली अमेरिका निर्मित बरमा मशीन तकनीकी खराबी के कारण बचाव अभियान को रोका गया था. बताया गया था कि मशीन को ठीक करने तकनीशियनों को दिल्ली से बुलाया गया है काम शुरु होने के बाद अब फिर मज़दूरों के जल्द बाहर निकाले जाने की उम्मीद है. हलांकि इस काम में अभी 12 से 14 घंटे भी लग सकते है. बचावकर्मियों ने फिलहाल मजदूरों के निकाले जाने को लेकर कोई समय सीमा नहीं बताई है.
सीएम धामी और दूसरे नेता घटना स्थल पर पहुंचने लगे हैं
सुबह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी पहुंचे. मजदूरों के जल्द बाहर आने की खबर के बीच उन्होंने कहा, “ऑगर मशीन के जरिए 45 मीटर पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है. बचाव अपने अंतिम चरण में है. कुछ बाधाएं आ रही हैं लेकिन हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि जल्द से जल्द सभी श्रमिक बाहर आएं… बचाव के बाद की तैयारियां कर ली गई हैं. एम्बुलेंस और अस्पताल उनके चेकअप और इलाज के लिए तैयार है… प्रधानमंत्री मोदी हर दिन बचाव अभियान पर अपडेट ले रहे हैं. उन्होंने आज भी अपडेट लिया है. हमारे एक्सपर्ट्स मजदूरों को बचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं…”
#WATCH उत्तरकाशी (उत्तराखंड) सुरंग बचाव | उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “ऑगर मशीन के जरिए 45 मीटर पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है। बचाव अपने अंतिम चरण में है। कुछ बाधाएं आ रही हैं लेकिन हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि जल्द से जल्द सभी श्रमिक बाहर आएं… बचाव के… https://t.co/pXfUJnX8l3 pic.twitter.com/kfQw69ZMsB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2023
सीएम धामी के अलावा केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंचे है. सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है.
घटना स्थल पर एम्बुलेंस तैनात क गई है
उत्तरकाशी (उत्तराखंड) सुरंग बचाव | IG गढ़वाल रेंज के.एस. नागन्याल ने बताया, “हमने एम्बुलेंस की सभी व्यवस्थाएं कर ली हैं… हम उन्हें(फंसे हुए श्रमिकों को) ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से घटना स्थल से अस्पताल तक ले जाएंगे। डॉक्टर की सलाह पर, यदि फंसे हुए लोग गंभीर स्थिति में हुए तो हम उन्हें एयरलिफ्ट भी कर सकते हैं… यदि उन्हें बेहतर चिकित्सा सहायता की आवश्यकता महसूस होती है, तो उन्हें ऋषिकेश एम्स ले जाया जाएगा।”
#WATCH उत्तरकाशी (उत्तराखंड) सुरंग बचाव | IG गढ़वाल रेंज के.एस. नागन्याल ने बताया, “हमने एम्बुलेंस की सभी व्यवस्थाएं कर ली हैं… हम उन्हें(फंसे हुए श्रमिकों को) ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से घटना स्थल से अस्पताल तक ले जाएंगे। डॉक्टर की सलाह पर, यदि फंसे हुए लोग गंभीर स्थिति में हुए… pic.twitter.com/4h7ucihVNU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2023
आशा है कि हम जल्द ही श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल पाएंगे- NDRF के DG
वहीं, उत्तरकाशी सुरंग बचाव में लगे NDRF के DG अतुल करवाल ने बताया, “NDRF उन सभी स्थितियों के लिए तैयार है जो हमारे सामने आ सकती हैं. हमने विशेष उपकरण भी तैयार किए हैं ताकि जैसे ही रास्ता खुलता है हम उन्हें(श्रमिकों को) जल्द से जल्द बाहर निकाल पाएं… आशा है कि हम जल्द ही श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल पाएंगे.”
#WATCH उत्तरकाशी (उत्तराखंड) सुरंग बचाव | NDRF के DG अतुल करवाल ने बताया, “NDRF उन सभी स्थितियों के लिए तैयार है जो हमारे सामने आ सकती हैं। हमने विशेष उपकरण भी तैयार किए हैं ताकि जैसे ही रास्ता खुलता है हम उन्हें(श्रमिकों को) जल्द से जल्द बाहर निकाल पाएं… आशा है कि हम जल्द ही… pic.twitter.com/PsG2xm1Ngc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2023
ये भी पढ़ें-Uttarakhand Tunnel Collapse: अमेरिका निर्मित ड्रिलिंग मशीन में तकनीकी खराबी के चलते रुका काम,…