सिलक्यारा,उत्तरकाशी: सिलक्यारा UttarakhandTunnelCollapse ग्राउंड से एक बेहद खुशी की खबर आई है. पिछले 11 दिन से UttarakhandTunnelCollapse में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए बनाये जा रहे रास्ते का काम लगभग पूरा हो गया है. UttarakhandTunnelCollapse बचाव दल के मुताबिक टनल मे पहुंचने के लिए जिस मशीन का सहारा लिया जा रहा था, रात में उसके बीच में कोई लोहा या स्टील का मलबा आ जाने के कारण कुछ समय के लिए रेस्क्यू वर्क को रोका गया है फिर NDRF की टीम गैस कटर मशीन के साथ टनल में घुसी है. मलबे में फंसे लोहे को काट कर हटाने का काम किया जा रहा है
VIDEO | Uttarkashi tunnel collapse UPDATE: "We have inserted pipes 44 meters via horizontal drilling. However, we have found some steel rods in the debris. The machine couldn't cut those rods. Therefore, NDRF personnel will cut those rods following which we would use the machine… pic.twitter.com/aCkW1p1dif
— Press Trust of India (@PTI_News) November 22, 2023
UttarakhandTunnelCollapse NDRF टीम खदान में घुसी
बचाव राहत दल के साथ NDRF की टीम खदान के अंदर घुसकर मजदूरों को बाहर निकालने के लिए तैयार है. NDRF की टीम ऑक्सीजन सिलेंडर्स के साथ अंदर घुस गई है. NDRF की टीम अपने साथ खास स्ट्रेचर्स लेकर गई है ताकि अगर जरुरत पड़ा जाये तो मजदूरों को उसपर लिटा कर बाहर लाया जा सके. जानकारों के मुताबिक पिछले 11 दिन से एक सुरंग के अंदर फंसे होने के काऱण संभव है कि कुछ मजूदरों की शारीरिक हालत पैदल चल कर बाहर आने की ना हो. इसलिए स्ट्रेचर्स ले जाये गये हैं. राहत बचाव दल के सदस्य हरपाल सिंह के मुताबिक सुबह 8 बजे तक सारे मजदूर सकुशल बाहर आ सकते हैं.
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Harpal Singh, one of the rescue team members says, "…NDRF is quite confident, they will cut the steal and machine (gas cutter) will work…I feel that approximately by 8 am in the morning, the entire rescue operation will be… pic.twitter.com/xQEToB7KBq
— ANI (@ANI) November 22, 2023
खदान के बाहर 41 बेड का बनाया गया अस्पताल
उत्तराखंड सरकार ने मजदूरों के बाहर निकलने के बाद किसी भी तरह की आपात स्थिति से निबटने के लिए खदान के बाहर 41 वाला टेंपररी अस्पताल बनाया गया हैं, साथ ही ड़ॉक्टरों की पूरी टीम मौके पर मौजूद है, जो सभी मजदूरों के बाहर आने के साथ उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जांच करेंगे.
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Medical equipment reach the collapse site where a temporary hospital has been set up pic.twitter.com/zorj94lHwu
— ANI (@ANI) November 22, 2023
सीएम पुष्कर सिंह धामी लेंगे घटनास्थल का जायजा
सीएम पुष्कर सिंह धामी देहरादून से दिन में ही उत्तरकाशी के लिए रवाना हो गये हैं. आज रात सीएम धामी राहत कार्यो को जायजा भी लेंगे. प्रधानमंत्री कर्यालय भी लगातार सीएम धामी के साथ राहत कार्यों का जायजा ले रहा है. प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहाकार भाष्कर खुल्बे राहत कार्यों को लेकर लगातार मीडिया को अपडेट दे रहे हैं.