Greater Noida: NCR में जॉब की बहार आने वाली है.ग्रेटर नोएडा के पास में यमुना प्राधिकरण के पांच औद्योगिक सेक्टर के साथ टप्पल में विकसित होने वाले लॉजिस्टिक पार्क में अब फंड की समस्या दूर हो गई है. इन योजनाओं के लिए जमीन खरीदने और सेक्टर के आंतरिक विकास के लिए शासन बिना किसी भी ब्याज के 1779 करोड़ रुपये देगा. इसमें से 1500 करोड़ रुपये जारी भी हो चुके हैं
Greater Noida में शुरू होंगी कई सुविधाएं
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में कई परियोजनाएं चल रही हैं। इसमें नोएडा एयरपोर्ट, मेडिकल डिवाइस पार्क, फिल्म सिटी, लॉजिस्टिक पार्क, अपेरल पार्क, टॉय पार्क और हैंडीक्राफ्ट पार्क आदि शामिल हैं. पॉड टैक्सी, रैपिड रेल आदि पर भी तेजी से काम चल रहा है.इन सब में प्राधिकरण हजारों करोड़ रुपये निवेश कर रहा है.उसे और फंड की जरूरत थी. इसके लिए प्राधिकरण ने शासन से संपर्क किया.प्राधिकरण ने परियोजनाओं के लिए जमीन खरीदने और सेक्टर के आंतरिक विकास के लिए पैसों की मांग की थी. शासन ने इस मांग को स्वीकार करके 1779 करोड़ रुपये देने पर मुहर लगा दी. इसमें से 1500 करोड़ रुपये जारी कर दिए गये हैं.यह धन 25 साल में लौटाना होगा लेकिन इसके लिए यमुना प्राधिकरण को कोई ब्याज नहीं देना पड़ेगा.
कई प्लॉट विकसित होंगे
प्राधिकरण सेक्टर-10 में इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्चरिंग कलस्टर और अन्य औद्योगिक प्लॉट विकसित करेगा.सेक्टर-7 में वेयर हाउस एवं लाजिस्टिक और औद्योगिक भूखंड विकसित करेगा.इसके साथ ही सेक्टर-28 और 32 में हैंडीक्राफ्ट पार्क, एमएसएमई पार्क और अपैरल पार्क विकसित करेगा.यहां पर विकास चल रहा है. यहां पर अभी कुछ जमीन खरीदी भी जाएंगी.इसी तरह टप्पल में लॉजिस्टिक पार्क विकसित किया जाना है.इसके लिए जमीन अधिग्रहण होगा.

