सोशल मीडिया, जहां पर सभी को अपने फोटोज और वीडियोज वायरल करने की चाह होती है,वहीं आजकल कुछ बड़े-बड़े सेलेब्स के आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो और फोटो वायरल हो रहे है. ये फोटोज सबको हैरान भी कर रहे है. खास बात ये है कि ये वीडियो और फोटो एडिटेड हैं या सच इसकी पहचान करना मुश्किल होता है, क्योंकि ये सब कुछ आज कल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI के जरिये हो रहा है जिसमें DeepFake करके सेलिब्रेटीज की तस्वीरें और वीडियोज बदल दिये जाते हैं. DeepFake आज के समय एक बड़ा खतरा बन रहा है.

पिछले दिनों रश्मिका मंदाना का एक वीडियो काफी वायरल हुई था. जिसपर अमिताभ बच्चन ने भी चिंता जताई और लीगल एक्शन लिए जाने की मांग की थी. रश्मिका के इसी वीडियो से DeepFake की चर्चा शुरू हुई. इसके बाद ऐश्वर्या, कटरीना और और सारा तेंदुलकर भी DeepFake का शिकार हो चुकी है. डीपफेक का सबसे ताज़ा शिकार बनी है अभिनेत्री Kajol. काजोल का एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देख कर सबके होश उड़ गए.
Kajol के DeepFake वायरल वीडियो में क्या है ?
आपको बता दें, रश्मिका, ऐश्वर्या और सारा तेंदुलकर के बाद डीपफेक का ताजा शिकार हुई हैं काजोल. बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वह कैमरे के सामने कपड़े बदलते हुए नज़र आ रही हैं. ये वीडियो भी डीपफेक का काम है. डीपफेक की मदद से काजोल का ये वीडियो बनाया गया है. कैमरे पर कपड़े बदलने का एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है ‘कैमरे के सामने कपड़े बदलते कैद हुई काजोल देवगन. काजोल के साथ इस किए गए इस गंदे मज़ाक से उनके फैंस काफी नाराज है. उनकी मांग है कि इस वीडियो को जल्द से जल्द इंटरनेट से डिलीट किया जाये.
ये भी पढ़ें-E kuber Portal: केंद्रीय योजनाओं के लिए पैसा ट्रांसफर करने का नया…
जानिए Kajol के वायरल वीडियो का सच
दरअसल काजोल का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है असल में वो एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का वीडियो है. जिनका नाम रोजी ब्रिन है. रोजी टिकटॉक पर काफी फेमस हुई थी. इसके बाद इंस्टाग्राम पर भी उनके काफी फोलोवर्स हैं. यूट्यूब पर तो रोजी के काफी अच्छे सब्सक्राइबर है. रोजी ब्रिन ने काफी पहले एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वह कैमरे के सामने कपड़े बदलती हुई नजर आयी थी. अब इसी वीडियो को किसी ने डीपफेक की मदद से एडिट कर काजोल का फेस लगा दिया है. हलांकि अब इस वीडियो को डिलीट कर दिया गया हैं.