लखनऊ : दीवाली के दौरान ट्रेनों में भीड़ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.पर इसी बीच एक और अनोखी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. ये तस्वीर कहीं ना कहीं भारतीय रेल पर भी सवाल उठाती है. दरअसल लखनऊ-चंड़ीगढ़ एक्सप्रेस के AC कोच में एक आवारा कुत्ते Stray Dog ने सफर किया. एक यात्री ने पहले इसकी तस्वीर ली उसके बाद रेलवे से शिकायत की.
Stray Dog की वजह से लगी क्लास
पिछले हफ़्ते ही AC कोच में एक लड़की से छेड़खानी की ख़बर सामने आई थी, जो काफ़ी सुर्खियों में रही.अब भारतीय रेल 12241 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस आवारा कुत्ते को लेकर चर्चा में है.क्योंकि ट्रेन के एसी कोच में आवारा कुत्ते ने सफर किया. AC थर्ड कोच में यात्रा कर रहे अभी सिंह ने कोच में आवारा कुत्ते को देखा. कुत्ते की फोटो के साथ उन्होंने डीआरएम से शिकायत की.यात्री ने एक्स के जरिये की गई शिकायत में कहा है कि इस दिवाली ट्रेन में आवारा कुत्ते भी यात्रा कर रहे हैं. यात्री ने फोटो भी साझा किया है, जिसमें कोच में सीट के पास आवारा कुत्ता खड़ा दिखाई दे रहा है. शिकायत मिलने के बाद डीआरएम आरके सिंह ने मामले की जांच और कार्रवाई का आदेश दिया है.