उत्तराखंड:उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा टूटने Tunnel Collapse से दर्जनों मजदूर अंदर फंस गए. जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की टीम रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई है.इस घटना की जानकारी के लिए देश के प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बातचीत की है.सीएम धामी ने राहत और बचाव कार्यों की विस्तार से जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री मोदी को डिटेल में सब बताया.उत्तराखंड सीएम धामी ने पीएम मोदी को बताया कि उन्होंने खुद मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया और बचाव-कार्यों पर लगातार नजर रख रहे हैं.
Tunnel Collapse में यहां के मजदूर फंसे
मिली जानकारी के मुताबिक टनल के अंदर उत्तराखंड, हिमाचल, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, झारखंड और ओडिशा के मजदूर फंसे हैं. टनल में जमे मलबे को मशीनरी की सहायता से हटाया जा रहा है. वहीं इस टनल हादसे के संबंध में अपडेट देते हुए निर्माण एजेंसी नवयुगा कंस्ट्रक्सन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश पंवार ने बताया कि टनल के अंदर 40 मजदूर फंसे हैं.इस घटना से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्यालना के पास अस्थायी हैलीपैड बनाया गया है . टनल में फंसे मजदूरों के परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.टनल में झारखंड के 15 मजदूर फसे हुए है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी घटना की जानकारी मिलने पर मदद के लिए डेलिगेशन भेजने का फैसला किया है.