Thursday, January 22, 2026

Tejashwi Yadav: बेटी संग मनाई पहली दीवाली, दादा लालू यादव की गोद में नज़र आई पोती कात्यायनी

बिहार: देशभर में रविवार को दीवाली का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बिहार में भी दीवाली की धूम देखने को मिली. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी अपने परिवार के साथ दीपावली का त्योहार मनाया. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर तेजस्वी ने कई फोटो भी शेयर की. तेजस्वी अपनी पत्नी राजश्री और बेटी कात्यायनी के साथ पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी संग नजर बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर देशवासियों को बधाई देते हुए तेजस्वी ने लिखा, “सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि की मंगलकामना के साथ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। #HappyDiwali #Diwali #TejashwiYadav #Bihar “

Tejashwi Yadav ने सभी लोगों को भी दी दवाली की बधाई

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से सभी लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. रविवार को किए गए ट्वीट में उन्होंने कहा कि मंगलकामना है कि यह त्यौहार आपके जीवन में यश, वैभव, सुख, शांति, समृद्धि और सफलता का जगमगाता प्रकाश लेकर आये तथा खुशियों की सतरंगी किरणें आपके घर के मुंडेर से लेकर आंगन द्वार व हर कोने को आलोकित करती रहें. प्रेम, प्रार्थना, दुआ का दौर चलता रहे एवं इंसानियत, बंधुत्व और मानवता का अखंड दीप सदा जलता रहे. उन्होंने कहा कि आइए हम सभी जाति-धर्म व ऊँच-नीच का भेदभाव भूलकर देश में व्याप्त महंगाई, भ्रष्टाचार, नकारात्मकता, अशिक्षा, बेरोजगारी, गरीबी और लाचारी के अंधेरे को समाप्त कर जन-जन के जीवन में खुशहाली का उजियारा लाने का संकल्प लें.

नीतीश कुमार ने भी मनाई दिवाली

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सीएम आवास एक अणे मार्ग में दीप जलाकर दीपावली मनाई. सीएम के साथ उनके बेटे निशांत और सीएम हाउस में तैनात अधिकारी और कर्मी भी मौजूद रहे. साथ ही मुख्यमंत्री ने बिहारवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी है. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि प्रकाश पर्व दीपावली को पारस्परिक सौहार्द, सद्भाव और उल्लास के साथ मनाएं.

ये भी पढ़ें- राजधानी Patna और बिहार के अन्य शहरों में बढ़ा प्रदूषण ,AQI 400 तक पहुंचा

 

Latest news

Related news