Saturday, February 8, 2025

Pilibhit case:सुप्रीम कोर्ट में अपनी ही हत्या की गवाही देने पहुंचा बच्चा, पिता ने दर्ज कराई थी हत्या की शिकायत

पीलीभीतः प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) का एक गजब मामला सामने आया है. जहां एक बच्चा अपने ही हत्या के केस में गवाही देने पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट में 11 साल के बच्चे की हत्या के खिलाफ उसके नाना और मामाओं पर दर्ज केस में सुनवाई चल रही थी. इस दौरान खुद ‘मृत’ बच्चा कोर्ट में पेश हुआ और जज के सामने गवाही दी कि वह ‘जिंदा’ है. इतना ही नहीं, लड़के ने अपने पिता पर आरोप लगाया कि उन्होंने उसके नाना और मामा को फंसाने के लिए हत्या के झूठे मामले में उन्हें आरोपी बना दिया था. कोर्ट ने केस के खिलाफ आरोपियों की दाखिल याचिका को स्वीकार कर लिया है.

Pilibhit case क्या है मामला

वकील ने बताया कि बच्चा 2013 से अपने नाना के साथ रह रहा था, जो किसान हैं. उसकी मां को उसके पिता ने बेरहमी से पीटा था, जिससे उसकी मौत हो गई. आरोप है कि वह परिवार से अधिक दहेज चाहता था. वकील ने कहा कि पिता की पिटाई से बच्चे की मां बुरी तरह घायल हो गई थी. उनकी शादी 2010 में हुई थी और तीन साल बाद ही मार्च 2013 में उसकी मौत हो गई. नाना ने धारा 304 के तहत एफआईआर दर्ज कराया और दामाद ने अपने बेटे की कस्टडी की मांग की, जिसके बाद कानूनी लड़ाई शुरू हुई. कोर्ट ने केस के खिलाफ आरोपियों की दाखिल याचिका को स्वीकार कर लिया है. इस मामले में जनवरी से सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में यूपी सरकार, पीलीभीत एसपी, और न्यूरिया थाना प्रभारी को नोटिस जारी किया है और मामले की अगली सुनवाई जनवरी 2024 में की जाएगी.

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: राजभर ने मांगी NDA गठबंधन से कुल 5…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news