New Delhi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए भारत में चल रहा ICC World Cup 2023 किसी बुरे सपने से कम नहीं है. पाकिस्तान टीम ने काफी आलोचना का सामना किया है. इनकी टीम की प्रदर्शन कुछ ख़ास नज़र नहीं आ रही है. पाकिस्तान ने 8 में से सिर्फ 4 मुकाबले जीते हैं, जिसके चलते लगभग वो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है.Babar Azam भी चर्चा में हैं.
पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनानी है तो आज यानी 11 नवंबर को इंग्लैंड को बड़े स्कोर के साथ हराना होगा. पाकिस्तान टीम के मुतबिक उनके लिए बड़ा स्कोर बनाना नाममुकिन लग रहा है. इसी बीच एक खबर सामने आयी है कि पाकिस्तान टीम के बाबर आजम वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे देंगे.
Babar Azam ने दोस्तों से ली है सलाह
जियो न्यूज के मुताबिक, Babar Azam ने अपने करीबी दोस्तों और पाकिस्तान के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रमीज राजा से अपनी कप्तानी पर चर्चा की. जियो न्यूज की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बाबर आजम अपने करीबी सहयोगियों से सलाह लेने के बाद फैसला करेंगे कि उन्हें कप्तानी छोड़नी है या नहीं. हालाँकि, उनके कुछ करीबी लोगों ने उनसे खेल के तीनों प्रारूपों में कप्तानी छोड़ने के लिए कहा.
बाबर के लिए वर्ल्ड कप नहीं रहा खास
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले बड़े मैच से पहले बाबर आज़म से जब पूछा गया कि वह कप्तानी छोड़ने का फैसला कब लेंगे. तो उन्होंने कहा की हम पहले पाकिस्तान चले जाएं उसके बाद अपना फैसला बाताएंगे लेकिन अभी मैं सिर्फ मैच पर ध्यान दे रहा हूं. बाबर आज़म के लिए वर्ल्ड कप 2023 इतना ख़ास नहीं रहा. उन्होंने आठ मैचों में सिर्फ 282 रन बनाए हैं. जल्द ही ये फैसला हो जाएगा कि बाबर आज़म कप्तानी छोड़ रहे हैं या नहीं.